ऐपशहर

Kota News: जंगल में संघर्ष के बाद बस्ती पहुंची मादा भालू, वन विभाग ने रेस्क्यू किया तो मूड हुआ और खराब

Rajasthan News: कोटा जिले के शंभूपुरा गांव में एक मादा भालू पहुंची तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जंगल में संघर्ष के बाद गांव की बस्ती में पहुंची मादा भालू वन विभाग के पिंजरे में पहुंची और उसका मूड और खराब दिखा। वो एक आहट पर ही हमलावर दिख रही थी।

guest Arjun-Arvind | Lipi 7 Jan 2022, 12:59 am
अर्जुन अरविंद, कोटा
नवभारतटाइम्स.कॉम Sow viral video from kota

राजस्थान प्रदेश के कोटा जिले में गुरुवार को वन विभाग ने एक मादा भालू को रेस्क्यू किया। जंगल में संघर्ष के बाद भालू जंगल से गांव की बस्ती में पहुंच गया था। गांव में एक घर में घुसे इस मादा भालू को जब वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक पिंजरे में डाला तो भालू का मूड भी खराब नजर आया। करीब 8 माह की यह भालू हल्की सी आहट पर भी हमलावर नजर आया। हालांकि कुछ समय बाद ही उसे अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

वन विभाग के एसीएफ अनुराग भटनागर और चिकित्सक तेजेंद्र सिंह रियाड़ के मुताबिक मादा भालू बच्चे का रेस्क्यू शंभूपुरा गांव से किया है। रेस्क्यू में डॉक्टर विलासराव भी मौजूद रहे। मादा भालू गांव के एक मकान के कमरे में आकर दोपहर को बैठ गया था। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। भालू के बच्चे का रेस्क्यू किया।
पाकिस्तान 'लूडो' खेलने जा रही थी महिला , अमृतसर के जलियावाला बाग पहुंची , तो खुला बड़ा राज
चिकित्सक तेजेंद्र सिंह के मुताबिक मादा भालू के बच्चे की उम्र करीब 8 माह की है। संभावना है कि यह अपने कुनबे से बिछड़ा। और गांव में आ गया। मुंह ओर पांव में चोट के निशान हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कुनबे में संघर्ष होने के बाद मादा भालू बच्चा भटक कर शंभूपुरा गांव में पहुंचा। यह गांव के रामस्वरूप गुर्जर के मकान के कमरे के अंदर लोहे के बक्से के पीछे आकर दुबक गया। वहां से उसे रेस्क्यू किया। कमरे के अंदर जाल फेंक कर उसे काबू में किया और सुरक्षित अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में उसे शिफ्ट किया। जहां उसे चिकित्सा निगरानी में रखा है। तेजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी से चिकित्सा निगरानी में रखा गया है पूरी तरह से इसके ठीक हो जाने के बाद सीजेडए की परमिशन पर उसे जंगल में रिलीज किया जाएगा।
लेखक के बारे में
सम्ब्रत चतुर्वेदी
नवभारत टाइम्स डिजिटल के सहायक समाचार संपादक। पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेटवर्क18 जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 17 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल और शिक्षा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत ललक...... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग