ऐपशहर

Rajasthan News : हिस्ट्रीशीटर जयपाल हत्याकांड में बढ़ी कांग्रेस विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की मुश्किलें, जाने पूरा मामला

Rajasthan Nagaur News : नागौर जिले में नमक कारोबारी और कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया मामले में कांग्रेस विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही है। इस मामले में जयपाल पूनिया की पत्नी सरिता पूनिया ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Edited byखुशेंद्र तिवारी | नवभारतटाइम्स.कॉम 15 May 2022, 1:11 pm
नागौर:राजस्थान के नागौर जिले में कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब राजनीति मोड़ भी आने लगा है। दरअसल शनिवार को नागौर जिले की नावां सिटी में हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया (Jaipal Poonia) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद अब देर रात पुलिस थाने पहुंच कर जयपाल पूनिया की पत्नी सरिता पूनिया ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। बड़ी बात यह है कि इस दर्ज केस में राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक और नावां के कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी (Congress MLA Mahendra Choudhary) को भी नामजद किया गया है। वहीं उनके भाई और साले को भी हत्या का आरोपी बनाया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम ashok gehlot close congress mla mahendra chaudhary trouble increase in nagaur history sheeter jaipal murder case
Rajasthan News : हिस्ट्रीशीटर जयपाल हत्याकांड में बढ़ी कांग्रेस विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की मुश्किलें, जाने पूरा मामला



ऐसे घटित हुई थी घटना
उल्लेखनीय है कि जयपाल के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल मृतक जयपाल की पत्नी की ओर से केस दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना नमक नगरी नावां की है। यहां बालिका स्कूल चौराहे के पास तहसील रोड के पास शनिवार दोपहर फायरिंग की घटना ने इलाके को दहला दिया था। यहां सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए 5-6 बदमाशों पहुंचे थे, जिन्होंनेनमक कारोबारी जयपाल पूनिया पर फायरिंग कर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी थी। घटना में जयपाल के पेट और सीने में गोली लगी।इसके बाद गंभीर रूप से घायल जयपाल को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। यहां अस्पताल प्रशासन ने उसकी हालत गंभीर होने के चलते जयपुर रेफर कर दिया था। इस दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Nagaur News: मकराना में मार्बल खदान में हादसे ने ली 2 मजदूरों की जान, जयपाल पूनिया हत्याकांड में बेनीवाल ने की CBI जांच की मांग

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि घटना के बाद पुलिस बोलेरो गाड़ी की तलाश में जुटी है। यह कार बिना नंबर की थी। घटना के बाद पुलिस ने नावां से निकलने वाले सभी रास्तों के साथ जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। अभी आरोपियों की तलाश जारी है।
लेखक के बारे में
खुशेंद्र तिवारी
नवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग