ऐपशहर

दौसा: लॉकडाउन तोड़ने वालों, विधायक जी ने आपके आगे हाथ जोड़ दिए, अब तो मान जाओ!

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते 21 दिन का लॉकडाउन है। फिर भी कुछ लोग बेवजह बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे। दौसा के महुआ से विधायक ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को अनूठे अंदाज में समझाया।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Mar 2020, 5:56 pm

हाइलाइट्स

  • लॉकडाउन तोड़ने वालों से अनूठे अंदाज में रूबरू हुए विधायक
  • बिना वजह घर से बाहर निकले 'कोरोना के दुश्मनों' के सामने विधायक ने टेके घुटने
  • हाथ जोड़े, फूल दिया और शपथ दिलाकर समझाया
  • बीच सड़क पर विधायक ने बिना वजह घर से बाहर निकले लोगों को दिलाई शपथ

सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम Corona-MLA-Dausa.
फोटो: एनबीटी
दौसा
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है। इसके बावजूद, कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसी आपात स्थिति में भी सुनने को तैयार नहीं है। कई जगह पुलिस सख्‍ती से ऐसे लोगों से निपट रही है। वहीं, राजस्‍थान के दौसा से एक अनूठी तस्‍वीर सामने आई। यहां के महुवा से विधायक ओमप्रकाश हुडला ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को समझाने के लिए अलग तरीका अपनाया है।
बाइक के आगे बैठ गए विधायक
मंडावर रोड पर कई लोग बाइक्‍स पर आ-जा रहे थे। विधायक ने यह देखा तो उनसे वजह पूछी। पता चला कि अध‍िकतर लोग यूं ही गाड़ी लेकर निकले हैं। इसके बाद विधायक ने पहले तो उन लोगों को लताड़ा, फिर समझाया। कुछ लोगों पर पुलिस के जरिए कार्रवाई भी कराई गई। कुछ की बाइक के आगे विधायक बैठ गए और उनसे कहा कि 'खुद के लिए, परिवार के लिए, देश के लिए और पूरी दुनिया के लिए आपका यह कर्तव्य बनता है कि आप घरों में रहे ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैल सके।'


वहीं खड़े होकर आने-जाने वालों को बांटे गुलाब के फूल
रोड पर बैठे विधायक ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की कि वे घर से ना निकलें। इसके बाद, विधायक ओम प्रकाश हुडला महुआ-मंडावर रोड पर खड़े हो गए। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह अब घर से बाहर नहीं निकलेंगे और घर के अंदर ही रहेंगे।

भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

राजस्‍थान में कोरोना के 54 मामले
राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। राजस्‍थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को राजस्थान में चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

हॉस्पिटल, हेल्पलाइन... कोरोना से जुड़ी हर मदद यहां

सीएम ने पीएम से मांगी मददराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सहयोग किये जाने का आग्रह किया है। गहलोत ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि संकट की इस घड़ी में केन्द्र खुले मन से राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करें। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार को पूरा सहयोग देगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग