ऐपशहर

घने कोहरे के कारण हाइवे पर एक के बाद एक करके टकराईं गाड़ियां, 18 घायल

राजस्थान के अलवर में नैशनल हाइवे 8 पर घने कोहरे के कारण कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। हादसे के बाद लंबा जाम लग गया और दर्जनों लोग इस हादसे में घायल हो गए।

एएनआई 2 Jan 2020, 1:23 pm
अलवर
नवभारतटाइम्स.कॉम accidents
एक के बाद एक करके टकराईं दर्जनों गाड़ियां

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते गुरुवार को राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा हुआ। नैशनल हाइवे 8 पर दूघेरा गांव के पास घने कोहरे के चलते एक के बाद करके कई गाड़ियां टकराती गईं। हादसे में लगभग 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों के इलाज के लिए उन्हें नीमराना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कोहरा इतना ज्यादा था कि 100 मीटर तक देख पाना मुश्किल था।

हादसे के बाद गाड़ियों को सड़क से हटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद काफी देर तक हाइवे पर जाम लग गया था। घटना सुबह लगभग 7 बजे के आसपास हुई। कोहरे के कारण ट्रक, कार, एसयूवी और कंटेनर जैसी गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती गईं। हालांकि, इतने बड़े हादसे के बावजूद किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और क्रेन की मदद से गाड़ियां सड़क से हटवाई गईं। गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं और सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग