ऐपशहर

Mount Abu News: हाइवे पर सिरफिरे की 'जानलेवा' हरकत, कार देखते ही मरने को दौड़ा, 15 मिनट तक चला 'मौत' का ड्रामा

Rajasthan News: माउंट आबू हाइवे (mount abu highway) पर एक सिरफिरे युवक ने सोमवार को जमकर हड़कंप मचाए रखा। नशे में धुत लग रहा यह युवक बीच सड़क पर वाहनों के आगे मरने लेट रहा था। हालांकि किसी तरह वाहन चालक युवक को बचाते हुए निकले नजर आए।

Lipi 26 Jul 2021, 11:02 pm

हाइलाइट्स

  • सिरोही के माउंट आबू हाइवे का हैरान करने वाला वीडियो
  • सिरफिरा युवक बीच सड़क पर मरने को गाड़ियों के आगे आया
  • 15 मिनट तक कार, जीप , ट्रक के आगे लेटता रहा
  • किसी तरह वाहन चालक बचते-बचाते गुजरते दिखे
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
सिरोही। राजस्थान में आबूरोड के किवरली के पास सोमवार को एक सिरफिरे युवक की हैरान करने वाली करतूत सामने आई। युवक माउंट आबू की ओर आते-जाते वाहनों के सामने आ रहा था। वाहन देखते ही उनके सामने पसर जाता। बीच सड़क पर अचानक इस हरकत से कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे। हालांकि अधिकांश वाहन चालक खुद बचते और सिरफिरे युवक को बचाते हुए वहां से निकल रहे थे।
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा का वायरल वीडियो, कहा- मैं 2-4 दिन का मेहमान, जानिए इसके पीछे की वजह
ऐसा लग रहा था कि युवक नशे में धुत है और वहां जान देने को लेकर वाहनों के सामने आ रहा था। इस घटनाक्रम के पीछे युवक की क्या मंशा रही है इसका तो पता नहीं, लेकिन इस सिरफिरे ने वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा दी। हालांकि वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने सूझबूझ दिखाई। वाहनों की गति कम करके, बचते हुए निकल गए। हाइवे पर करीब 15 मिनट तक युवक की इस हरकत से हड़कंप मचा रहा।

घटनाक्रम के बारे में पुलिस को दी जानकारी
सिरफिरे युवक की ओर से इस तरीके से हैरान करने वाली घटना को देखकर NBT की टीम ने आबूरोड सदर थानाधिकारी बलभद्र सिंह को फोन कर जानकारी दी। पुलिस को बताया कि युवक मौके पर किस तरह से वाहनों के सामने आ रहा है। उसकी और वाहन चालकों की जान को बड़ा खतरा हो सकता है। इसके बाद थाना अधिकारी ने मौके पर पुलिस भेजने की बात कही।
मध्यप्रदेश की भारी बारिश का राजस्थान पर असर, कालीसिंध अलर्ट पर, खोले डैम के 6 गेट
नशे की हालत में दिख रहा था युवक
मौके पर रिकॉर्ड किए गये वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक नशे की हालत था। नशे में ही वह वाहनों के आगे सो रहा था। जैसे ही वाहन उसके पास आते वह अचानक से वाहन के सामने फटाफट से पसर जाता। वाहन चालक भी उसे भला बुरा करते हुए वाहां से निकल जाते हैं।

आबूरोड हाइवे पर पर्यटकों पर होती रहती है पत्थरबाजी
माउंट आबू की ओर आते-जाते के दौरान कई बार गाड़ियों पर पत्थर फेंकने की घटनाएं सामने आती रही है। पिछले दिनों हुई घंटनाओं से पर्यटक दहशत में हैं। आबूरोड हाइवे रोड पिछले दिनों वाहनों पर पत्थरबाजी की और कारों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। लेकिन अभी तक पत्थरबाजी करने वाले अज्ञात बदमाशों पुलिस ढूंढ़ नहीं पाई।

स्टेट मोटर गैराज का वाहन चालक भी हुआ था घायलपिछले दिनों राज्यपाल के माउंट आबू दौरे के दौरान स्टेट मोटर गैराज के वाहनों के साथ भी ऐसा वाकैया हुआ। राजभवन के काम से वाहन माउंट आबू जा रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने राजभवन के काम से माउंट आबू जा रहे वाहन पर पत्थर फेंके थे। जिसमें एक चालक घायल हो गया था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग