ऐपशहर

राजस्थान : पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के बीच यहां चल रहा था नकली ईंधन का खेल, खेत को बना लिया पैसों की खदान

Sriganganagar petrol diesel news : श्रीगंगानगर में राजस्थान पंजाब सीमा के नजदीक नकली डीजल बनाने का खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले से जिला पुलिस, रसद विभाग और जीएसटी टीम ने पर्दा उठाया है।

Lipi 1 Aug 2021, 4:03 pm
श्रीगंगानगर
नवभारतटाइम्स.कॉम amidst price hike petrol and diesel fake fuel game disclose at sriganganagar
राजस्थान : पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के बीच यहां चल रहा था नकली ईंधन का खेल, खेत को बना लिया पैसों की खदान

एक तरफ पूरे देश में पेट्रोल (Petrol)और डीजल (diesel) की कीतमों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पता चला है कि श्रीगंगानगर (sriganga nagar) में राजस्थान पंजाब (Rajasthan - Punjab ) सीमा के नजदीक एक खेत में नकली डीजल (Fake diesel) का खेल चल रहा था। इसका खुलासा हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार इस डीजल को पांच रुपये प्रति लीटर कम दाम में बेचा जा रहा था। जिला पुलिस, रसद विभाग और जीएसटी टीम ने मिलकर इस बड़े जखीरे को काबू किया है।
साथ ही इस संबंध में जानकारी साझा की है।

Sriganganagar News: किसानों के लिए धरने पर बैठै बीजेपी नेता, संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने मचाया हुड़दंग, मेघवाल के कपड़े फाड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9530 लीटर तरल पदार्थ सीज
श्रीगंगानगर में राजस्थान पंजाब सीमा से महज चार किलोमीटर दूर एक गांव बनवाली के चक 16 बीएनडब्ल्यू के एक खेत में प्लास्टिक के टैंकों में भरा हुआ 9530 लीटर तरल पदार्थ को इस टीम ने सीज किया है। रसद विभाग के डीएसओ राकेश सोनी ने बताया की इसे नकली डीजल मानते हुए सीज किया गया है। डीएसओ राकेश सोनी से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी की इस खेत में बड़ी मात्रा में नकली डीजल को स्टोर किया जाता है । साथ ही उसे असली डीजल की तरह बेच कर मोटा माल कमाया जा रहा था।

राजस्थान के दो जिलों में शिक्षकों ने की शर्मसार करने वाली हरकत, छात्राओं को दिखाये अश्लील वीडियो


पंजाब सीमा से मात्र चार किलोमीटर दूर है यह खेत
पंजाब में राजस्थान की अपेक्षा करीब 11रुपये प्रति लीटर डीजल सस्ता मिलता है। ऐसे में राजस्थान के लोग बड़ी मात्रा में पंजाब से डीजल खरीद कर लाते हैं। इस बात का फायदा उठाकर इस खेत में नकली डीजल बेचने का धंधा शुरू किया गया। आरोपियों ने हरियाणा से नकली डीजल लाकर यहां से बेचना शुरू कर दिया। ख़ास बात यह है की यह डीजल राजस्थान में मिलने वाले डीजल से पांच रुपये प्रति लीटर कम में बेचा जाता था। लिहाजा लोग लालच में यह नकली डीजल खरीदना शुरू कर देते थे, जबकि इस नकली डीजल से वाहन को भारी नुकसान होता है। यह भी जानकारी में आया है कि आरोपी बड़ी मात्रा की डिमांड पर होम डिलीवरी भी देते थे।


लालगढ़ पुलिस की निगरानी में रखे गए हैं जब्त किये टैंकफिल्हाल आरोपियों के यहां मिले सारे स्टॉक को सीज कर दिया है। डीएसओ राकेश सोनी ने बताया की जब्त किये टैंक लालगढ़ पुलिस की निगरानी में रखे गए हैं। एफएसएल टीम की ओर से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अगला लेख

ट्रेंडिंग