ऐपशहर

महज सौ रुपये में आधार कार्ड बनवाकर रह रहे थे पाकिस्तानी नागरिक

सेंट्रल क्राइम ब्रांच को अपनी एक जांच में पता चला है कि पिछले हफ्ते बेंगलुरु में एक भारतीय के साथ गिरफ्तार हुए तीन पाकिस्तानी नागरिक एक बिचौलिए की मदद से महज सौ रुपये में आधार कार्ड बनवाकर शहर में रह रहे थे।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 28 May 2017, 9:32 am
राजीव कलकोड, बेंगलुरु
नवभारतटाइम्स.कॉम fakeid

सेंट्रल क्राइम ब्रांच को अपनी एक जांच में पता चला है कि पिछले हफ्ते बेंगलुरु में एक भारतीय के साथ गिरफ्तार हुए तीन पाकिस्तानी नागरिक एक बिचौलिए की मदद से महज सौ रुपये में आधार कार्ड बनवाकर शहर में रह रहे थे।

आरोपी किरहोन गुलाम अली (26), काशिफ शमसुद्दीन (30) और समीरा अब्दुल रहमान (25) कराची के रहने वाले हैं, जबकि मुहम्मद शिहाब भारतीय है और केरल का रहनेवाला है। ये सभी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस उस आदमी की तलाश में लगी है जिसने इन आरोपियों के आधार कार्ड बनवाने में मदद की। सूत्रों का कहना कि ये कार्ड जनवरी में जारी किए गए थे।

तीनों पाकिस्तानी आरोपियों ने जांच अधिकारियों को बताया कि कुमारस्वामी लेआउट में रहने का ठिकाना ढूंढने के बाद वे स्थानीय पहचान पत्र (कार्ड) पाने की कोशिश कर रहे थे। एक अधिकारी ने कहा, 'किरहोन और काशिफ ने हमें बताया कि बिचौलिए ने पहले हर कार्ड के लिए 500 रुपये मांगे, लेकिन बाद में सौ रुपये में डील तय हुई।'

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग