ऐपशहर

कर्नाटक के उडुपी में बारिश से बुरा हाल, कई इलाकों में दिखा तबाही का मंजर

दक्षिणी प्रदेशों में बारिश अभी भी तबाही बनकर बरस रही है। हालांकि मॉनसून अब अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, लेकिन भारी बारिश का सिलसिला जा रही है। कर्नाटक को कुछ भागों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Sep 2020, 11:18 pm
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से काफी तबाही हुई है। खास तौर पर बारिश से तटीय उडुपी जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां घर तथा फसलें पानी में डूब गई हैं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कर्नाटक में दक्षिणी-पश्चिम मानसून की दूसरी लहर राज्य से टकरायी है। जबकि कोविड-19 महामारी के बीच उत्तरी कर्नाटक में आयी बाढ़ से राज्य अब तक ठीक से उबरा भी नहीं हैं। ऐसे में तेज बारिश ने एक बार फिर से लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम bad condition due to rain in udupi karnataka
कर्नाटक के उडुपी में बारिश से बुरा हाल, कई इलाकों में दिखा तबाही का मंजर


राहत कार्य के लिए पहुंचे बचाव कर्मी

बीते दिनों हुई बारिश से राज्य में काफी तबाही हुई है। तटीय उडुपी जिला में सबसे भयानक मंजर हैं जहां, घर तथा फसलें पानी में डूब गई हैं। इसके बाद राज्य सरकार ने आपदा मोर्चा बल के कर्मियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) के अधिकारियों ने अभी कुछ दिन और भयंकर बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि मलनाड, तटीय क्षेत्र और कुछ आंतरिक और उत्तरी जिलों में अगले कुछ दिनों तक जोरदार पानी बरसेगा। इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पूरे राज्य में तबाही का आलम

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से उडुपी में स्थिति गंभीर है। जहां कई गांव पानी में डूब चुके हैं, जिससे कई मकान धराशायी हो गए हैं। जिले की अधिकाश सड़कें बह गई हैं और खेतों में लगी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई।

घर-गांव, फसलें सब हुए बर्बाद

आपदा निगरानी केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से उडुपी में स्थिति गंभीर है। यहां गांव के गांव पानी में डूबे हुए हैं और कई मकान धराशायी हो गए हैं। खेत, स़ड़कें घर मैदान सभी कुछ तबाही का मंजर दिखा रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग