ऐपशहर

Bengaluru News: घोड़ों की दौड़ पर अवैध सट्टेबाजी का खेल, पुलिस ने ऐसे किया 3 को अरेस्ट

Bengaluru Latest News: बेंगलुरु पुलिस ने घोड़ों की दौड़ पर अवैध सट्टेबाजी के रैकेट चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है।

आईएएनएस 30 Jan 2021, 7:40 pm

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु पुलिस ने घोड़ों की दौड़ पर अवैध सट्टेबाजी के रैकेट चलाने का किया पर्दाफाश
  • बेंगलुरु पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की
  • तीनों आरोपी बेंगलुरु रेस क्लब के पास एक लॉज में रहते थे और वहीं से सट्टे के रैकेट को चलाते थे
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
बेंगलुरु
बेंगलुरु पुलिस ने घोड़ों की दौड़ पर अवैध सट्टेबाजी के रैकेट चलाने का पर्दाफाश किया है। बेंगलुरु पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन और 5 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी बेंगलुरु रेस क्लब के पास एक लॉज में रहते थे और वहीं से अपने सट्टे के रैकेट को संचालित करते थे।
पुलिस ने आरोपी की पहचान एस. मिथु मादी (33) वी. रघु (47) और के शिवाराजू (30) के रूप में हुई। ये सभी बेंगलुरु के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि तीनों बेंगलुरु रेस कोर्स के पास सूबेदार चतरम रोड में स्थित एक लॉज में पकड़े गए, जहां वे सट्टा लगा रहे थे। सीसीबी ने एक विशेष सूचना के आधार पर अपना ग्राहक वहां सट्टा लगाने के लिए भेजा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कहा कि जब उस ग्राहक ने सट्टा लगा लिया, तब उसने पुलिस को मैसेज दिया। इसके बाद पुलिस ने उस जगह पर छापा मारा और तीन लोगों को पांच मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग