ऐपशहर

'पूरी रात सो नहीं सकी, भगवान से प्रार्थना करती रही'...बेंगलुरु में Covid वैक्सीन लगाने वाले नर्स ने बताया अनुभव

NIMHANS में कुल 38 लोगों को कोरोना इंजेक्शन देने वाली नर्सिंग ऑफिसर जेसिमा ने कहा, 'मेरे सहयोगियों ने विश्वास फिर से हासिल करने में मदद की। इसके बाद मैं आराम से इंजेक्शन लगाने लगी।' काम पूरा होने के बाद निदेशक डॉक्टर गुरुराज ने जेसिमा की सराहना की।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 17 Jan 2021, 8:49 am

हाइलाइट्स

  • कोरोना वैक्सीन लगाने वाली नर्स ने बताया अनुभव
  • बेंगलुरु NIMHANS में नर्सिंग ऑफिसर हैं जेसिमा
  • 38 लोगों को लगाई वैक्सीन, पूरी रात सो नहीं सकीं
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
बेंगलुरु
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) में नर्सिंग ऑफिसर जेसिमा जलारमथी को शुक्रवार की रात में फोन आया, जिसमें उन्हें अगले दिन कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccination) लगाने की जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने को कहा गया। इसके बाद वह पूरी रात सो नहीं सकीं।
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए जेसिमा ने कहा, 'मैं पिछले 21 सालों से बतौर नर्स काम कर रही हूं। लेकिन यह एकदम अलग अनुभव रहाा। यह नई वैक्सीनेशन थी और मैं चिंतित थी। मैं पूरी रात सो नहीं सकी और भगवान से प्रार्थना करती रही।'

पहल डोज NIMHANS के निदेशक डॉक्टर जी गुरुराज को दी गई। 46 वर्षीय नर्स जेसिमा ने कहा कि पहला इंजेक्शन देते समय वह घबराई हुई थी और कंपकपी जैसा एहसास हो रहा था। लेकिन फिर धीरे-धीरे मन से डर निकल गया।

NIMHANS में कुल 38 लोगों को इंजेक्शन देने वाली जेसिमा ने कहा, 'मेरे सहयोगियों ने विश्वास फिर से हासिल करने में मदद की। इसके बाद मैं आराम से इंजेक्शन लगाने लगी।' काम पूरा होने के बाद डॉक्टर गुरुराज ने जेसिमा की सराहना की।

अपने अनुभव के बारे में जेसिमा ने कहा, 'वैक्सीन शॉट देते समय बीते महीनों के सभी कोरोना केस मेरे सामने आ गए। मेरे कई सहयोगी इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे और कुछ की मौत भी हो गई।'

वैक्‍सीन से कोरोना पर पहला प्रहार, जानें आपके राज्‍य में कितनों को लगा टीका

एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने लगावाई कोरोना वैक्सीन, कहा-वैक्सीन सुरक्षित

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग