ऐपशहर

विजयवाड़ाः भिखारी ने मंदिर में चढ़ाया 1.5 लाख का कीमती मुकुट

नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत के चलते जहां सभी छोटे-बड़े कारोबार प्रभावित हुए हैं वहीं भिखारियों को भी मिलने वाले पैसे में कमी आई है। इसी बीच एक ऐसा भी भिखारी है जिसने 1.5 लाख का कीमती चांदी का मुकुट मंदिर में चढ़ाया। जाहिर है कि इतना पैसा उसके पास बैंक में तो नहीं रहा होगा।

एजेंसियां 28 Dec 2016, 4:45 pm
विजयवाड़ा
नवभारतटाइम्स.कॉम begger in vijayawada offered precious crown in temple
विजयवाड़ाः भिखारी ने मंदिर में चढ़ाया 1.5 लाख का कीमती मुकुट

नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत के चलते जहां सभी छोटे-बड़े कारोबार प्रभावित हुए हैं वहीं भिखारियों को भी मिलने वाले पैसों में भी कमी आई है। इसी बीच एक ऐसा भी भिखारी है जिसने 1.5 लाख का कीमती चांदी का मुकुट मंदिर में चढ़ाया। जाहिर है कि इतना पैसा उसके पास बैंक में तो नहीं रहा होगा। विजयवाड़ा के रहने वाले येदिरेड्डी नाम के भिखारी ने मंदिर में कीमती मुकुट भेंट किया। वह सड़कों पर भीख मांगते हैं।

75 साल के येदिरेड्डी आंध्र प्रदेश के नालगोंडा जिले के रहने वाले थे। वह किशोरावस्था में ही वह विजयवाड़ा आ गए थे। वहां आकर उन्होंने रिक्शा चलाना शुरू किया। लगभग 45 साल रिक्शा चलाने के बाद जब वह बूढ़े हो गए तो भीख मांगना शुरू कर दिया। उनके परिवार में कोई नहीं है।

येदिरेड्डी ने बताया, 'परिवार न होने की वजह से भीख में मिला पैसा खर्च नहीं हो पाता है। बचे हुए पैसे से को मैं धार्मिक कार्यों में लगाना चाहता था।' येदिरेड्डी ने मंदिर में 1.5 लाख कीमत का चांदी का मुकुट भेंट किया। इससे पहले वह साईं मंदिर में भी चांदी का मुकुट चढ़ा चुके हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग