ऐपशहर

भड़काऊ भाषण मामले में तेलंगाना के टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर, पिछले साल बीजेपी ने किया था सस्पेंड

बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। टी राजा सिंह पर रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। उन्होंने यहां लोगों को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए शपथ दिलाई थी।

Edited byशेफाली श्रीवास्तव | भाषा 1 Apr 2023, 8:40 pm
हैदराबाद: बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह की ओर से रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। दरसअल टी राजा सिंह ने राम नवमी पर विशाल जुलूस निकाला था। इस मौके पर उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का दावा किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम T Raja Singh FIR
टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर


पुलिस ने बताया कि मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए अफजलगंज पुलिस थाने में राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा- 153ए (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, भाषा, निवास आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों मे द्वेष उत्पन्न करना) और धारा-506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

भड़काऊ भाषण के वीडियो वायरल हुए थे


रामनवमी के मौके पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान कथित तौर पर दिए गए भड़काऊ भाषण के कई वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें से एक वीडियो में राजा सिंह ने कथित तौर पर कहा, 'एक धक्का लगाया था और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और इसके बाद मथुरा और काशी में भी मंदिर का निर्माण होगा।' राजा सिंह ने लोगों को शपथ तक दिला दी। उन्होंने भारत को 'अखंड हिंदू राष्ट्र' बनाने के लिए एक सभा को 'संकल्प' (संकल्प) दिलाया।

राजा सिंह को बीजेपी ने किया था सस्पेंड


इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी पर हंगामे के बाद, बीजेपी ने अगस्त 2022 में राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। प्रदर्शन और विरोध के बाद राजा सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
लेखक के बारे में
शेफाली श्रीवास्तव
शेफाली श्रीवास्तव सीनियर डिजिटल कॉन्टेट प्रोड्यूसर हैं। दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, गांव कनेक्शन और एनबीटी डिजिटल के साथ पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव। पॉलिटिक्स से लेकर, स्पोर्ट्स, हेल्थ, वुमन, वाइल्डलाइफ और एंटरटेनमेंट में रुचि। पत्रकारिता में नए प्रयोगों के साथ सीखने की ललक।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग