ऐपशहर

Ramdas Athawale: सही मायने में हुए 'आजाद', अब एनडीए में आ जाएं, रामदास आठवले की गुलाम नबी को सलाह

आठवले ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा यदि राहुल गांधी जी अध्यक्ष बनते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी और एनडीए 2024 के आम चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। मंत्री ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।

Edited byशशि मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 29 Aug 2022, 11:24 pm
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने गुलाम नबी आजा को एनडीए के साथ आने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद को केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ मिलकर काम करना चाहिए। आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस तेजी से अपनी लोकप्रियता खो रही है और कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम Pune: Union Minister for Social Justice and Empowerment Ramdas Athawale addresse...
रामदास आठवले


आठवले ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस छोड़ने के बाद अब आजादी मिल गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी के अधिकतर नेता आजाद के साथ जाएंगे।

रामदास आठवले ने कहा, 'मैं गुलाम नबी आजाद से अपील करना चाहता हूं कि आप हमारे एनडीए में आएं। आपको जम्मू-कश्मीर या देश के विकास के लिए एनडीए में आना चाहिए। अगर आपको एक अलग पार्टी बनानी है, तो यह अच्छा है और आप इसके लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन आपकी पार्टी को एनडीए में आना चाहिए।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा से आजाद की विदाई पर काफी भावुक थे। यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा, उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो यह एनडीए के लिए अच्छा रहेगा।

आठवले ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा यदि राहुल गांधी जी अध्यक्ष बनते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी और एनडीए 2024 के आम चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। मंत्री ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
लेखक के बारे में
शशि मिश्रा
"शशि पांडेय ने 2007 में पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से की। फिर दैनिक जागरण कानपुर से घिसाई। सहारा में पॉलिशिंग और नवभारत टाइम्स में मिली ऐसी चमक जो अभी तक बरकरार है। शौक़: लिखना, घूमना और नये लोगों से नई- नई जानकारियां लेना. फ़ंडा: जीवन में हर किसी के पास दो रास्ते होते हैं, भाग लो (Run) या भाग लो (Part). मेरी लाइफ का फ़ंडा, भागने की जगह भाग लेना है."... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग