ऐपशहर

Telangana Politics: क्‍या TRS में होगा बंटवारा? KCR की पार्टी लॉन्च में नहीं पहुंची थीं बेटी

Telangana News : मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने की कोश‍िश करते हुए अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदल द‍िया है। बुधवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (TRS) किया गया।

Curated byसुजीत उपाध्याय | नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Oct 2022, 3:47 pm
हैदराबाद: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने की कोश‍िश करते हुए अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदल द‍िया है। बुधवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (TRS) किया गया। पार्टी की महत्वपूर्ण आम सभा बैठक में यह फैसला लिया गया। हालांक‍ि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और वरिष्ठ नेता के कविता इसे पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थिति रहीं। केसीआर की बेटी की इतने बड़े कार्यक्रम में गैरमौजूदगी ने परिवार में दरार की अटकलों जन्म दिया है। दरअसल कविता न केवल हाई-प्रोफाइल इवेंट से गायब थीं, बल्कि उनका नाम आगामी मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए टीआरएस के प्रभारी की ल‍िस्‍ट से भी गायब था, ज‍िसके चलते उन्‍होंने फिर से भौंहें चढ़ा लीं।

बुधवार को दशहरे के द‍िन पार्टी का नाम बदलने की घोषणा से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के नेता के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को 'राष्ट्रीय नेता' करार दिया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और 'टीआरएस और केसीआर जिंदाबाद' के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने 'देश के नेता केसीआर' के नारे लगाए और पोस्टर पर भी इसी तरह के नारे लिखे नजर आये। इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और कर्नाटक की जेडी(एस) जैसे क्षेत्रीय दलों का भी केसीआर को समर्थन करते देखा गया।


दशहरे पर घर रहीं टीआरएस नेता
यहां तेलंगाना भवन में एक भव्य आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के कोने-कोने से टीआरएस नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। केसीआर पर‍िवार में दरार की संभावना बुधवार को और बढ़ गई जब कविता ने अपने घर पर दशहरा मनाते हुए रहना पसंद क‍िया। टीआरएस नेता ने इस अवसर पर प्रार्थना करते हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की। कविता ने एक ट्वीट में कहा क‍ि दशहरा के इस शुभ दिन पर, हमने घर पर शस्‍त्र पूजा की।

KCR ने पार्टी के नाम से तेलंगाना हटाकर भारत क्यों लगा दिया, राजनीति समझिए
मुनुगोड़े उपचुनाव प्रभारी की ल‍िस्‍ट से कव‍िता का नाम गायब

यहां तक कि कविता की अनुपस्थिति पर टीआरएस कार्यकर्ताओं और प्रतिद्वंद्वियों ने ध्यान दिया, लेकिन मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए नेताओं की ल‍िस्‍ट से उनके नाम की अनुपस्थिति ने अधिक ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर, जो राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री भी हैं, 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के पार्टी प्रभारी में से एक हैं। इस ल‍िस्‍ट में सबिता इंदिरा रेड्डी, सत्यवती राठौड़, पद्मा जैसे मंत्रियों, विधायकों और सांसदों सहित कई महिला नेता शाम‍िल हैं। देवेंद्र रेड्डी, गोंगिडी सुनीता और दीपिका युगेंदर खुद को भी ल‍िस्‍ट में ल‍िया गया है। हालांकि, कविता का नाम साफ तौर पर गायब है।


बीजेपी ने उठाए सवाल

दरअसल केटीआर के नाम से मशहूर उनके भाई कलवकुंतला तारक रामा राव भी बीआरएस लॉन्च में मौजूद थे। कविता के टीआरएस आम सभा की बैठक और बीआरएस लॉन्च से अनुपस्थिति रहने के बारे में पूछ जाने में पार्टी से कोई जवाब नहीं म‍िला। इस बीच, बीजेपी के नेताओं ने सवाल उठाए, जबकि सोशल मीडिया पर कुछ ने कविता की अनुपस्थिति के बारे में भी टिप्पणी की।
लेखक के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग