ऐपशहर

टीआरएस के नेता ने बांटी शराब की बोतलें और मुर्गा...केसीआर की नैशनल पार्टी लॉन्च से पहले 'सेलिब्रेशन' पर विवाद

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव (केसीआर) बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बीच टीआरएस नेता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। नई पार्टी का ऐलान अभी नहीं हुआ है, इससे पहले भी टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल में स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटते नजर आए।

Curated byशशि मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Oct 2022, 7:32 pm

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
  • टीआरएस का भी नाम बदलने की अटकलें
  • नैशनल पार्टी लॉन्च से पहले केसीआर के नेता ने मनाया जश्न
  • मजदूरों के बीच बांटी शराब और जिंदा मुर्गा, लगी लंबी लाइन
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की आम बैठक पांच अक्टूबर को दशहरे के दिन तेलंगाना भवन में हो रही है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) इस बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदल सकते हैं और इसे तत्काल राष्ट्रीय पार्टी घोषित किया जा सकता है। इस बीच टीआरएस नेता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। नई पार्टी का ऐलान अभी नहीं हुआ है, इससे पहले भी टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि वारंगल में स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि श्रीहरि अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों को शराब की बोतलें और मुर्गा बांटते नजर आ रहे हैं। टीआरएस प्रमुख केसीआर और उनके बेटे और मंत्री केटी रामाराव के बड़े कटआउट भी उनके साथ है, जहां श्रीहरि चिकन और शराब की बोतलें बांट रहे हैं।

भंडारे जैसा लगाया काउंटर
श्रीहरि ने एक काउंटर लगाया। यह काउंटर किसी भंडारे के काउंटर जैसा था। काउंटर से लोगों को शराब की बोतल और मुर्गा दिया गया। मुर्गा और शराब की बोतल लेने के लिए लोग लंबी लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। काउंटर के पास केसीआर और उनके बेटे केटीआर का बड़ा कटआउट लगा है। दोनों के कटआउट पर लाल और पीले रंग के फूलों की बड़ी माला पड़ी नजर आ रही है।


लोडर में भरकर लाए जिंदा मुर्गे और शराब
काउंटर के पीछे एक लोडर खड़ा नजर आ रहा है। इस लोडर में जिंदा मुर्गे और शराब की बोतलें रखी दिख रही हैं। काउंटर खाली होते ही लोडर में रखे मुर्गे और बोतलें निकालकर फिर बंटने शुरू हो जाते।

केसीआर लॉन्च कर रहे पार्टी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव (केसीआर) बुधवार को राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है। श्रीहरि ने कहा कि वह चाहते हैं कि केसीआर भारत के प्रधानमंत्री बनें और केटीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनें।
लेखक के बारे में
शशि मिश्रा
"शशि पांडेय ने 2007 में पत्रकारिता की शुरुआत अमर उजाला से की। फिर दैनिक जागरण कानपुर से घिसाई। सहारा में पॉलिशिंग और नवभारत टाइम्स में मिली ऐसी चमक जो अभी तक बरकरार है। शौक़: लिखना, घूमना और नये लोगों से नई- नई जानकारियां लेना. फ़ंडा: जीवन में हर किसी के पास दो रास्ते होते हैं, भाग लो (Run) या भाग लो (Part). मेरी लाइफ का फ़ंडा, भागने की जगह भाग लेना है."... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग