ऐपशहर

ताजमहल की सुरक्षा में लगाए गए 64 फीसदी सीसीटीवी कैमरे खराब

ताजमहल की सुरक्षा में लगाए गए 64 फीसदी कैमरे पिछले 6 महीने से काम नहीं कर रहे हैं। इससे इस बेइंतहा खूबसूरत इस इमारत की सुरक्षा को लेकन सवाल उठने लगा है। यही नहीं तलाशी में इस्‍तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरण भी पर्याप्‍त नहीं हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 31 Dec 2018, 11:49 am
आगरा
नवभारतटाइम्स.कॉम ताजमहल की सुरक्षा में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
ताजमहल की सुरक्षा में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा

दुनिया का सातवां अजूबा कहे जाने वाले ताजमहल की सुरक्षा में लगाए गए 64 फीसदी कैमरे पिछले 6 महीने से काम नहीं कर रहे हैं। इससे यूनेस्‍को के विश्‍व विरासत स्‍थलों में शामिल ताजमहल की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि उत्‍तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने नवंबर 2016 में 140 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे लेकिन इनमें से 90 कैमरे काम नहीं कर रहे हैं।

यही नहीं सामान की जांच के लिए लगाई गई 6 अतिरिक्‍त एक्‍सरे मशीन और 16 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्‍टर अब तक नहीं लगाए गए हैं। इनकी स्‍वीकृति भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग ने जनवरी 2017 में दी थी। इन सामानों की खरीदारी सीआईएसएफ को करनी है। सीआईएसएफ के क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है।

उन्‍होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मरम्‍मत में पुलिस की कोई भूमिका नहीं है। यह जिला प्रशासन की जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने आशा जताई जल्‍द ही ये कैमरे काम करने लगेंगे। अधिकारियों का अनुमान है कि तीन साल तक कैमरों की मरम्‍मत के लिए यूपी राजकीय निर्माण निगम ने 1.89 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव तैयार किया है लेकिन यूपी पर्यटन विभाग ने अभी तक इसकी स्‍वीकृति नहीं दी है।

हाल ही में आगरा मंडल के कमिश्‍नर ने एक कमिटी का गठन किया था और आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया था कि इन सीसीटीवी कैमरों की देखरेख करे। प्राधिकरण ही ताजमहल देखने आ रहे लोगों से टोल टैक्‍स लेता है। उधर, पयर्टन विभाग में उप निदेशक अमित श्रीवास्‍तव ने कहा कि जल्‍द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग