ऐपशहर

भ्रष्‍टाचार के आरोप में आगरा के बीएसए और डायट की प्रिंसिपल सस्‍पेंड

राज्‍य सरकार ने आगरा के बीएसए और डायट की प्रिंसिपल को भ्रष्‍टाचार की शिकायतें मिलने के बाद निलंबित कर दिया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 4 Jun 2019, 1:54 pm
दीपक लवानिया, आगरा
नवभारतटाइम्स.कॉम प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

राज्‍य सरकार ने आगरा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) आनंद प्रकाश शर्मा और डायट की प्रिंसिपल अर्चना गुप्‍ता को सस्‍पेंड कर दिया है। इनके ,खिलाफ भ्रष्‍टाचार की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।

विशेष सचिव शिक्षा आनंद कुमार सिंह ने डीएम आगरा को भेजे लेटर में इस बात का उल्‍लेख किया है कि मौजूदा और पूर्व बीएसए जो इस समय डायट की प्रिंसिपल हैं, ने तमाम ऐसे सहायक शिक्षकों के वेतन जारी करने को मंजूरी दी जो स्‍कूल से अनुपस्थित थे। इसके अलावा स्‍कूल के निर्माण कार्य में भी अनियमितता पाई गई।

डीएम कार्यालय के मुताबिक, सरकार द्वारा की जा रही तकनीकी जांच में भी बीएसए कार्यालय की ओर से सहयोग नहीं किया गया। जो दस्‍तावेज मांगे वे भी उपलब्‍ध नहीं करवाए गए। प्रथम दृष्‍टया दोनों अधिकारियों को यूपी सरकार के सेवा नियमों का उल्‍लंघन करने का दोषी पाया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग