ऐपशहर

शिवनगरी में विदेशियों के टैटू में बस रहे हैं भगवान

शिवनगरी वाराणसी में टैटू बनवाना कोई नया ट्रेंड नहीं है लेकिन विदेशियों के बीच भारतीय धार्मिक प्रतीकों के टैटू खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में भगवान शिव से संबंधित थीम वाले टैटू खूब बनवाए जा रहे हैं।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 28 Jun 2016, 11:59 am
वाराणसी शिवनगरी वाराणसी में टैटू बनवाना कोई नया ट्रेंड नहीं है लेकिन विदेशियों के बीच भारतीय धार्मिक प्रतीकों के टैटू खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में भगवान शिव से संबंधित थीम वाले टैटू खूब बनवाए जा रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम gods make it to tattoo themes in lord shivas abode
शिवनगरी में विदेशियों के टैटू में बस रहे हैं भगवान


वाराणसी में विदेशी सैलानी काफी अधिक संख्या में आते हैं। धार्मिक प्रतीकों में ओम, स्वास्तिक, त्रिशूल, सांप और शिवलिंग टैटू गुदवाए जा रहे हैं जबकि धार्मिक ग्रथों में से भगवदगीता के श्लोक, महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र वाले टैटू विदेशी पर्यटकों को खूब रास आ रहे हैं।

अगर टैटू आर्टिस्ट की माने तो शिव नगरी होने के कारण यह शहर उनको भगवान शिव से संबंधित टैटू गुदवाने के लिए प्रेरित करता है। अन्य देवी-देवताओं जैसे मां दुर्गा, गणेश और कृष्ण के टैटू भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग