ऐपशहर

काशी में कोकाकोला के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

भूजल दिवस पर पीएम के संसदीयक्षेत्र काशी में ग्रामीणों ने शीतलपेय बनाने वाली कोकाकोला कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

नवभारत टाइम्स 10 Jun 2017, 5:16 pm
एनबीटी ब्यूरो, वाराणसी
नवभारतटाइम्स.कॉम diet-cola

भूजल दिवस पर पीएम के संसदीयक्षेत्र काशी में ग्रामीणों ने शीतलपेय बनाने वाली कोकाकोला कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राजा तालाब में लगे कोकाकोला के बॉटलिंग प्लांट के ऊपर जलदोहन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रैली निकालकर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोका कोला कंपनी द्वारा किये जा रहे जलदोहन के राजातालाब तहसील मुख्यालय पहुंचकर कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। यह रैली मेहदीगंज से प्रारंभ होकर कचनार, राजातालाब आदि गांवो से होते हुए तहसील मुख्यालय जाकर समाप्त हुई।

जलदोहन के खिलाफ निकली इस रैली में महिलाएं और बच्चे 'जल ही जीवन है, इसकी रक्षा करे', 'भूजल दोहन पर रोक लगाओ', 'कोका कोला का लाइसेंस रद्द करो', 'बृक्ष लगाओ जीवन पाओ', 'तालाबो कुओं, जलकुन्डों को संरक्षित करो', 'किसानों ने मचाया शोर कोका कोला पानी चोर', 'बम नही रोटी चाहिए पेप्सी नही पानी चाहिए' आदि नारे लगाते हुए और हाथ में तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली का नेतृत्व करते हुए लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि आराजी लाइन ब्लॉक में जलाशयों, तालाबों, कुओं व जलकुंडों के संरक्षण तथा अतिक्रमण मुक्त और भूजल दोहन को रोकने हेतु नायब तहसीलददार अरुण कुमार गिरी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि कोका कोला कंपनी मेहदीगंज द्वारा रोजाना लाखों लीटर भूजल का व्यावसायिक दोहन किया जा रहा है, जिससे पानी का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग