ऐपशहर

उड़ी हमला: गणेश की शहादत पर गांव है गमगीन, नहीं जला चूल्हा

जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित आर्मी बेस कैंप में संतकबीर जिले का लाल गणेश शंकर यादव भी शहीद हो गया...

दिनेश मिश्र | नवभारत टाइम्स 19 Sep 2016, 6:13 pm
संतकबीरनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम uri attack village is inconsolable on martyrdom of ganesh
उड़ी हमला: गणेश की शहादत पर गांव है गमगीन, नहीं जला चूल्हा

जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित आर्मी बेस कैंप में संतकबीर जिले का लाल गणेश शंकर यादव भी शहीद हो गया। चौंतीस साल के गणेश अपने पीछे दो बेटियों व एक बेटे को छोड़ गये हैं। बिहार रेजिमेंट में भर्ती हुए गणेश की शादी महाराजगंज जिले के फरेंदा में 1997 में गुड़िया से हुई थी। कश्मीर से पहले बंगाल में तैनात गणेश की तैनाती इसी साल 22 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुआ था।

घर पर शहादत की खबर आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थानाक्षेत्र के घूरापाली के रहने गणेश के शहादत की खबर मिलने के बाद गांव में मातम पसरा है। इस गमगीन माहौल में पूरे गांव में किसी के घर चूल्हा नहीं जला। गणेश के बड़े भाई सुरेश चंद्र यादव कहते हैं घर में वही ही कमाने वाले थे। एक बहन की शादी अभी बाकी है। वह चाहते हैं कि मोदी पाकिस्तान को करारा जवाब दें।
लेखक के बारे में
दिनेश मिश्र

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग