ऐपशहर

Amroha News: जमीन के लालच में सोते वक्त विधवा मां और बेटी के कत्ल से हड़कंप, मामला दर्ज

Double Murder In Amroha: यूपी के अमरोहा में घर में सोते समय विधवा दलित महिला और उसकी नाबालिग बेटी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया हैष

Edited byअभिषेक शुक्ला | नवभारत टाइम्स 18 Sep 2022, 7:36 pm
अमरोहा: यूपी में अमरोहा जिले के गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे किनारे बसे गांव कांकाठेर में शनिवार की देर रात अपने घर के आंगन में सो रही विधवा मां और उसकी बेटी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह घटना का पता चला। दोनों के शव को लहूलुहान हालत में मिले। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे। उनके मुताबिक तहरीर के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई हैं। कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। जमीन का विवाद फिलहाल सामने आ रहा है। जांच की जा रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Double Murder In Amroha
सांकेतिक तस्वीर


पुलिस के मुताबिक मरने वाली मिथलेश पत्नी स्वर्गीय पवन (38) और उसकी बेटी यशी (10) थे। पुलिस कहना है कि मां बेटी अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी। मां बेटी के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। मिथलेश के पति का 2012 में देहांत हो गया था। घर में सिर्फ मां बेटी ही रहते थे।

जमीन के लालच में हत्या का आरोप
मिथलेश खुद खेती करती थी। उसका बेटा अमरोहा के ही गांव बहापुर में अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ता था। गांव पहुंचे महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर जमीन के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया है।मां बेटी की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मायके वालों ने थाने के बाहर बिजनौर मार्ग पर जाम लगा दिया।

पुलिस के खिलाफ परिजनों ने की नारेबाजी
उनका आरोप है कि पुलिस वालों ने हमारे आने से पहले ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर मौके पर पहुंचे हैं। शाम को एडीजी राजकुमार भी मौके पर पहुंचे।

डीआईजी शलभ माथुर ने ग्रामीणों से बात करने के बाद मीडिया को बताया कि मिथलेश के भाई विजय कुमार की तहरीर पर गजरौला कोतवाली में उसके ससुर नानक, जेठ शेर सिंह, श्यामवीर और जेठ के बेटे अनिकेत के खिलाफ जमीन के लालच में मां-बेटी की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। कुछ लोग हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट-शादाब रिज़वी
लेखक के बारे में
अभिषेक शुक्ला
अभिषेक नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंंटेंट प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग