ऐपशहर

Ayodhya News: अयोध्या में नाइट कर्फ्यू लागू, रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Ayodhya News: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते रामनगरी अयोध्या में जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत जिले में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

Lipi 16 Apr 2021, 8:53 pm

हाइलाइट्स

  • रामनगरी अयोध्या में बढ़ने लगा है कोरोना वायरस का संक्रमण
  • अयोध्या जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का किया है ऐलान
  • अयोध्या में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मयंक श्रीवास्तव, अयोध्या
कोरोना वायरस का संक्रमण रामनगरी अयोध्या में भी बढ़ने लगा है। ऐसे में अयोध्या जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत जिले में रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। डीएम अनुज झा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यह फैसला लिया जा रहा है।
अयोध्या में मौजूदा समय में 1000 से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं। इसके चलते रात की सारी गतिविधियां प्रतिबंधित की जा रही हैं। इसके साथ ही रेस्टोरेंट्स, होटलों में भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। वहां बैठकर कोई भी आदमी न नाश्ता कर सकेगा और न खाना खा सकेगा। केवल होटल और रेस्टोरेंट में पैकिंग की व्यवस्था जारी रहेगी।

अयोध्या आने वालों के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

डीएम अनुज झा ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। जो भी श्रद्धालु अयोध्या आएगा उसे अपनी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव दिखानी होगी, तभी मंदिरों में प्रवेश मिलेगा। दरअसल 21 अप्रैल को रामनवमी है, जिसको लेकर श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचते हैं। पिछले साल भी राम नवमी का मेला नहीं लग पाया था और इस बार भी राम नवमी का मेला नहीं लग रहा है।


सभी से मास्क लगाने की अपील
जिला प्रशासन के साथ-साथ अयोध्या के साधु-सतों ने भी अपील की है कि वे अपने घरों पर रहकर भगवान राम के प्रति श्रद्धा अर्पित करें। अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि सभी के चेहरे पर मास्क अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले का चालान किया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग