ऐपशहर

Azamgarh: यूपी पंचायत चुनाव में बड़ा खेल, प्रधान ने सत्ता बचाने के लिए 409 लोगों को घोषित करा दिया मृतक

यूपी पंचायत चुनाव में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधान व बीएलओ द्वारा साजिश के तहत गांव के 409 लोगों का नाम मृतक दिखाकर कटवाने का मामला प्रकाश मेें आने के बाद हंगामा मचा हुआ है। मामले की जांच के लिए गांव की खुली बैठक बुलाई गयी है। ग्रामीण साहब हम जिंदा हैं का पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Lipi 21 Jan 2021, 10:22 pm
आजमगढ़
नवभारतटाइम्स.कॉम 1111

पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों की इंट्री के बाद गांव की सत्ता हथियाने के लिए बड़ा खेल शुरू हो गया है। सत्ता हाथ न जाए इसके लिए प्रशासन से मिल प्रधान जिंदा को मुर्दा और योग्य को भी मतदान के लिए अयोग्य ठहराने में जुटे हैं। आजमगढ़ जिले में एक ऐसा ही मामला सामना आया है। यहां एक प्रधान ने बीएलओ के साथ मिलकर गांव के 409 लोगों को मृतक घोषित करा उनका नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया है। जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो वे साहब में जिंदा हूं का पोस्टर लेकर सड़क पर उतर गए। मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव की खुली बैठक बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। एसडीएम सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर डंटे हुए हैं।

मामला आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई ब्लाक के पूरारामजी गांव का हैं। यहां मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 409 लोगों को मृतक दिखाकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा दिया गया। जबकि कुछ लोगों को नाबालिग, अविवाहित लड़कियों को विवाहित बताकर उनका भी नाम सूची से गायब करा दिया गया है। चार दिन जनवरी को जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उनके होश उड़ गए।

ग्रामीण अगले ही दिन 19 जनवरी को एसडीएम दफ्तर पहुंच गए। मामला उच्चधिकारियों तक पहुंचा तो डीएम ने गंभीरता दिखाई और गांव में खुली बैठक बुलाकर मामले की जांच का निर्देश दिया। इसके बाद गुरुवार को गांव में खुली बैठक बैठक बुलाई गयी। एसडीएम सहित तमाम अधिकारी मामले की जांच के लिए पहुंचे तो 409 लोग हाथ में साहब मैं जिंदा हूं का पोस्टर लेकर मौके पर पहुंच गए और प्रधान और बीएलओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिये। ग्रामीणों ने प्रधान और बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में एसडीएम फूलपुर का कहना है कि गांव के 409 लोगों को मृत अथवा अन्य कारण दिखाकर सूची से नाम कटवाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग