ऐपशहर

Baghpat News : तुम मुझे भाई मत बोला करो... किशोरी के इंकार पर सिरफिरे आशिक ने दी तेजाब डालने की घमकी

शराब पीकर किशोरी को तेजाब डालने की धमकी देने वाला सिरफिरा आशिक फरार है। एसपी के निर्देश पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने टीम लगाकर आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए कहा है।

guest Sachin-kumar | Lipi 5 Nov 2022, 4:09 pm
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक नाबालिक किशोरी को एक युवक ने तेजाब डालने की धमकी है। आरोप है कि लडके ने पहले किशोरी से अपने प्रेम का इजहार किया। किशोरी के इंकार करने पर युवक ने किशोरी को खींचकर ले जाने का प्रयास किया और तेजाब डालने की धमकी दी है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर घटना की शिकायत की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक  तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


बागपत कोतवाली पहुंची नाबालिक किशोरी ने बताया कि शुक्रवार की रा़त्री वह अपनी बुआ के घर गयी थी। घर के पास एक युवक रास्ते में शराब पीकर खड़ा था। किशोरी को देखकर उसने किशोरी का रास्ता रोक लिया। किशोरी ने हटने के लिए कहा तो युवक ने किशोरी से अपने प्रेम का इजहार किया और बोला की तुम मुझे भाई मत बोला करो। किशोरी ने उसको फिर भाई बोलकर संबोधित किया और रास्ते से हटने के लिए कहा।

आरोप है कि युवक ने किशोरी का हाथ पकड़ लिया और खींचकर ले जाने का प्रयास किया। किशोरी ने शोर किया तो उसको तेजाब डालने की धमकी देकर युवक फरार हो गया। किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली बागपत पहुंचे और शिकायत की है।

पुलिस ने दी दबिश आरोपी फरार
कोतवाल बागपत संजय कुमार का कहना है युवती ने परिजनों के संग आकर कोतवाली पर शिकायत की है। युवती की तहरीर ले गयी है। आरोपी युवक की तलाश में दबीश दी गयी थी युवक फरार हो गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
लेखक के बारे में
अभिषेक शुक्ला
अभिषेक नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंंटेंट प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग