ऐपशहर

बरेली: वायु सेना के एयर शो में फाइटर प्लेन ने दिखाए हैरान कर देने वाले करतब, देखें खास तस्वीरें

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर 'अपने बलों को जानें' अभियान के हिस्से के रूप में और नागरिक और सैन्य संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से वायु सेना स्टेशन बरेली में गुरुवार को शानदार एयर शो का आयोजन किया। यह जागरुकता अभियान आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा।

Curated byयोगेश भदौरिया | नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Oct 2022, 4:25 pm
इस अवसर पर सूर्य किरण द्वारा हवाई प्रदर्शन, आकाश गंगा प्रदर्शन और सुखोई ने कम ऊंचाई पर एरोबेटिक्स का शानदार प्रदर्शन किया। इस रोमांचक और साहसिक कार्यक्रम में बरेली शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों ने बढ़ चढ़कर कर उपस्थिति दिखाई। इसके अलावा तमाम नागरिकों, भारतीय वायुसेना और सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे।
नवभारतटाइम्स.कॉम bareilly fighter plane showed astonishing feats in air force air show see special photos
बरेली: वायु सेना के एयर शो में फाइटर प्लेन ने दिखाए हैरान कर देने वाले करतब, देखें खास तस्वीरें



भारी गर्जना के साथ गुजरते थे एक साथ कई प्लेन

कार्यक्रम में जब कई सारे प्लेन एक साथ ऊपर से निकलते तो पूरा परिसर भारी गर्जना से भर जाता, इस दौरान लोग उत्साहित होकर तालियां बजाते दिखे। वहीं कई बच्चों ने फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और तमाम रक्षा उपकरणों को इतनी पास से पहले कभी नहीं देखा था। ऐसे तमाम बच्चों ने इस दौरान फोटो खिचवाकर लम्हे को कैमरे में कैद भी किया।

हवाई करतब दिखाता प्लेन

रोमांचकारी हवाई करतवों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय वायुसेना के बहादुरों के अद्भुत प्रदर्शन ने जोरदार तालियां बटोरीं। मात्र 10 मीटर की दूरी पर फॉर्मेशन में उड़ते हुए, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग मशीनों ने एयरो डायनेमिक्स नियमों को नजरअंदाज करते हुए साहसिक करतब दिखाया

जबरदस्त रफ्तार में एक साथ उड़ते प्लेन

कार्यक्रम में स्टेटिक डिस्प्ले का भी आयोजन किया गया। जो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा।

पैराशूट से स्टंट करते भारतीय सेना के जांबाज

भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने पैराशूट की मदद से हवा से जमीन में आते वक्त लगाए गोते। इस नजारे को देख लोग हैरान रह गए।

कार्यक्रम में पहुचे बच्चों ने एयर शो का जमकर लिया मजा

इस अवसर पर सूर्य किरण द्वारा हवाई प्रदर्शन, आकाश गंगा प्रदर्शन और सुखोई ने कम ऊंचाई पर एरोबेटिक्स का शानदार प्रदर्शन किया।

लेखक के बारे में
योगेश भदौरिया
टीवी जर्नलिज्म से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया में हैं। राजनीति के अलावा टेक और ऑटो सेक्शन की खबरों में दिलचस्पी। NDTV इंडिया से सफर की शुरुआत के बाद न्यूज नेशन होते हुए अब NBT ऑनलाइन पहुंचे। वक्त मिलने पर नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना। घुमक्कड़ और जिज्ञासू। खाली टाइम में प्ले स्टेशन पर गेमिंग के अलावा बाइकिंग और ड्राइविंग लवर।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग