ऐपशहर

Bulandshahr News: टूटकर गिर पड़ा जर्जर हालत वाला स्कूल का छज्जा, बाल-बाल बचे बच्चे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर अचानक सरकारी स्कूल का छज्जा भरभरा कर गिर गया। बताया गया है कि वह काफी पुराना था और दरारें पड़ी हुई थी। सबसे अच्छी बात रही कि कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया। बीएसए ने मामले की जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं।

Lipi 6 Mar 2021, 4:04 pm
बुलंदशहर
नवभारतटाइम्स.कॉम स्कूल में हुआ हादसा
स्कूल में हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार दोपहर अचानक सरकारी स्कूल का छज्जा भरभरा कर गिर गया। बताया गया है कि वह काफी पुराना था और दरारें पड़ी हुई थी। सबसे अच्छी बात रही कि कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया। बीएसए ने मामले की जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, डिबाई थाना क्षेत्र के खुर्द उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान अचानक स्कूल के बाहर का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अनन-फानन में बच्चों को क्लासों से बाहर निकाला गया और उनकी छुट्टी कर दी गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी चोटिल नहीं हुआ। मामले की सूचना स्कूल के टीचरों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

उधर, बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच सौंप दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि स्कूल के टीचरों की लापरवाही है। अगर छज्जा जर्जर हालत में था तो उसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई। इस मामले की भी जांच की जा रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग