ऐपशहर

बुलंदशहर: हॉस्पिटल से कोरोना मरीज फरार, मचा हड़कंप

कोरोना मरीज को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरार होने के बाद कोरोना मरीज किस किस के सम्पर्क में आया इसकी जांच की जा रही है।

Lipi 21 Jul 2020, 7:15 pm
बुलंदशहर
नवभारतटाइम्स.कॉम इसी अस्‍पताल से भागा कोरोना मरीज
इसी अस्‍पताल से भागा कोरोना मरीज

उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा रोड स्थित वीवीआईटी कोविड हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव मरीज सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद मरीज को पद्म सिंह की पुलिया से पकड़ लिया और वापस हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

घटना मंगलवार सुबह उस वक्त हुई जब सुरक्षाकर्मी कोविड हॉस्पिटल में आराम कर रहे थे। इसी बीच मरीज हॉस्पिटल से भाग निकला। सुबह मरीज का बेड खाली देखा तो स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आसपास तलाश की गई लेकिन कोरोना मरीज का कुछ पता नहीं चला। मरीज की तलाश दूरदराज इलाकों में भी शुरू हुई तो कोरोना मरीज खुर्जा में पद्म सिंह की पुलिया के निकट पकड़ लिया गया।

बता दें कि कोरोना मरीज को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरार होने के बाद कोरोना मरीज किस किस के सम्पर्क में आया इसकी जांच की जा रही है। वहीं, सीएमओ भवतोष शंखधर ने बताया कि मरीज को कोरोना की पुष्टि के बाद वीवीआईटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फरार मरीज को पकड़कर कोरोना हॉस्पिटल में भेज दिया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग