ऐपशहर

बुलंदशहर: 'प्रताड़ित किया जा रहा है इसलिए छोड़ रहे हैं गांव'

उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम व्यक्ति जिसकी पिछले वर्ष हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कथित तौर पर हत्या कर दी, उसके परिवार ने दावा किया है कि आरोपी उन पर हत्या का मामला वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं।

भाषा 11 Jul 2018, 11:37 pm
बुलंदशहर
नवभारतटाइम्स.कॉम UPP
पुलिस ने कहा होगी जरूरी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम व्यक्ति जिसकी पिछले वर्ष हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने कथित तौर पर हत्या कर दी, उसके परिवार ने दावा किया है कि आरोपी उन पर हत्या का मामला वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं। गुलाम अहमद के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि हाल में एक स्थानीय अदालत द्वारा जमानत पर रिहा किए गए पांच आरोपियों की ओर से प्रताड़ित किए जाने के चलते उन्होंने अपना गांव छोड़ने का निर्णय किया है।

गुलाम अहमद की पिछले वर्ष (2017) पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि ऐसा एक मुस्लिम युवक द्वारा कथित रूप से एक हिंदू लड़की का अपहरण करने के बाद किया गया था। अहमद को आरोपी एक आम के बगीचे से खींचकर एक सुनसान स्थान पर ले गए थे और वहां उन्हें पीट-पीटकर मार डाला।

अहमद के पुत्र शकील ने दावा किया कि आरोपी गांव वापस आने के बाद उस पर हत्या का मामला वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। शकील की पत्नी सितारा ने दावा किया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है इसलिए 13 व्यक्तियों के परिवार ने गांव छोड़ने का निर्णय किया है। पुलिस अधीक्षक रईस अख्तर का इस मामले में कहना है, 'पुलिस को मामले की जानकारी है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।'

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग