ऐपशहर

दरोगा पर जबरन कब्जा करवाने का आरोप, पुलिस से नोक-झोंक का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के अंदर दबंग दरोगा और सिपाही पर गंभीर आरोप लगे हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में मोटरसाइकिल पर बैठकर पीड़ित के पास जा पहुंचे और उसके बाद पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा कराने की धमकी दी है।

Lipi 8 Aug 2020, 11:39 pm
बुलंदशहर
नवभारतटाइम्स.कॉम Untitled-1

बुलंदशहर में एक दरोगा और सिपाही ने पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा कराने की धमकी दी। दरोगा और सिपाही की धमकी के बाद पीड़ित के किसी परिजन ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस ने जेल में डालने की धमकी दी थी और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने कब्जा रुकवाने के नाम पर एक लाख की डिमांड की थी।

बुलंदशहर की तहसील सिकंदराबाद इलाके के महेश अग्रवाल की जमीन पर भू माफियाओं के साथ मिलकर जबरन कब्जा करवाया जा रहा था। पीड़ित परिवार ने जब अपनी जमीन पर कब्जा होते देखा तो चौकी इंचार्ज से मदद की गुहार लगाई। आरोप है कि इसके बाद इंचार्ज ने महेश अग्रवाल के सामने एक लाख रुपए कब्जा रुकवाने के लिए घूस मांगी। रुपए ना देने पर दरोगा और सिपाही नरेश अग्रवाल के दुकान पर जा धमके और वर्दी का रौब दिखाते हुए पीड़ित परिवार को धमकाने लगे।

एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग