ऐपशहर

बैंक लोन घोटाले के आरोपी वकील ने किया सरेंडर

बैंक लोन घोटाला मामले में आरोपी वकील ने बुधवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज ...

नवभारत टाइम्स 3 Aug 2017, 11:15 am
एनबीटी न्यूज,गाजियाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम bank loan scam accused lawyer surrenders
बैंक लोन घोटाले के आरोपी वकील ने किया सरेंडर


बैंक लोन घोटाला मामले में आरोपी वकील ने बुधवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। नोएडा स्थित यूनियन बैंक से साल 2010 में एक व्यक्ति ने फर्जी प्रपत्रों के आधार पर करीब एक करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस बात का पता चलने पर बैंक अधिकारी ने मामले की शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए बैंक मैनेजर मनोज श्रीवास्तव और बैंक पैनल के वकील अमरेंद्र सिंह को आरोपी बनाते हुए साल 2012 में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी थी। चार्जशीट पेश किए जाने की खबर मिलने पर वकील अमरेंद्र ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले लिया था। स्टे समाप्त होने के बाद सीबीआई ने अमरेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकाने पर दबिश दी थी। गिरफ्तारी के डर से अमरेंद्र ने बुधवार को सरेंडर कर दिया।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग