ऐपशहर

बीएसएनएल ऑफिस में हुए रिश्वत कांड के आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

एनबीटी न्यूज,गाजियाबादबीएसएनएल ऑफिस बुलंदशहर में हुए रिश्वत कांड के आरोपित जीएम ने सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे ...

Navbharat Times 31 Jul 2018, 8:00 am

एनबीटी न्यूज,गाजियाबाद

बीएसएनएल ऑफिस बुलंदशहर में हुए रिश्वत कांड के आरोपित जीएम ने सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। बुलंदशहर स्थत बीएसएनएल ऑफिस में पवन कुमार ने साल 2005 में ब्लाक आवंटन किया था। कार्य का भुगतान किए जाने के संबंध में उसका रुपया बीएसएनएल पर बकाया था। बीएसएनएल के डीजीएम ओर जीएम ने उससे भुगतान कराने के संबंध में रिश्वत की मांग की थी। पवन कुमार ने मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर डीजीएम आरएस वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही बीएसएनएल के जीएम राम विलास वर्मा को भी आरोपित बनाया था। कुछ दिन बाद ही सीबीआई ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी थी। राम विलास वर्मा के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिए थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए जीएम राम विलास वर्मा ने सोमवार को कोर्ट में उपस्थित होकर सरेंडर कर दिया।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग