ऐपशहर

बिल्डर ने हटाए सीसीटीवी कैमरे, व्यापारी पहुंचे थाने

इंदिरापुरम स्थित हर्षा मॉल के व्यापारियों ने सोमवार को मॉल के बिल्डर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में शिकायत की है। व्यापारियों का आरोप है कि बिल्डर ने ...

Navbharat Times 25 Dec 2018, 8:00 am

नगर संवाददाता, टीएचए : इंदिरापुरम स्थित हर्षा मॉल के व्यापारियों ने सोमवार को मॉल के बिल्डर के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में शिकायत की है। व्यापारियों का आरोप है कि बिल्डर ने बिना जानकारी दिए व्यापारियों के प्राइवेट कैमरे मॉल से हटा दिए हैं। यहां एक साथ 27 सीसीटीवी कैमरे हटाए गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि बिल्डर 18 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से मेंटिनेंस शुल्क मांग रहा है, जबकि यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। संजीव दीक्षित ने बताया कि व्यापारी इससे पहले विधायक सुनील शर्मा से मिल चुके हैं, लेकिन राहत नहीं मिली, इसलिए उन्होंने एसएचओ नजीर खान से मिलकर बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

कोट...

व्यापारियों ने शिकायत की है। समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों को मंगलवार को थाने में उपस्थित होने को कहा गया है।

-नजीर खान, एसएचओ, इंदिरापुरम थाना

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग