ऐपशहर

एनसीईआरटी सिलेबस न लगाने पर डीएम से शिकायत

\Bस्कूल खुलने के साथ ही संचालकों की मनमानी एक बार फिर शुरू हो गई है। मंगलवार को ऑल स्कूल पैरंट्स असोसिएशन के सदस्य जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर ...

Navbharat Times 10 Jul 2019, 8:00 am

\Bवरिष्ठ संवाददाता, इंदिरापुरम : \Bस्कूल खुलने के साथ ही संचालकों की मनमानी एक बार फिर शुरू हो गई है। मंगलवार को ऑल स्कूल पैरंट्स असोसिएशन के सदस्य जिलाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचे। इसमें इंदिरापुरम के कैंब्रिज स्कूल में एनसीईआरटी सिलेबस न लगाने से अभिभावक काफी गुस्साए हैं। इसकी शिकायत लेकर ऑल स्कूल पैरेंट्स असोसिएशन के सदस्य जिलाधिकारी के पास पहुंचे। वहीं, पूरे मामले की जांच कराने की भी अपील की है।

अभिभावक देव दत्ता ने बताया कि उन्होंने नियमानुसार अपने बेटे को एनसीईआरटी की किताबें दिलाई हैं, जबकि स्कूल में इन किताबों को लागू नहीं किया जा रहा है। असोसिएशन के सचिव सचिन सोनी ने बताया कि देवदत्ता की शिकायत पर उन लोगों ने पूर्व में भी डीआईओएस से इस संदर्भ में शिकायत की थी। शिकायत के बाद पूर्व डीआईओएस ने जांच कमिटी भी गठित की, लेकिन आज तक उस जांच कमिटी ने अपना काम नहीं किया है। ऐसे में अभिभावकों ने यह शिकायत दूसरी बार जिलाधिकारी से की है और मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि वह लोग सीबीएसई के नियमों के अनुसार ही काम कर रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग