ऐपशहर

RRTS Project: आकार लेने लगे आरआरटीएस स्टेशन, तेजी से पूरी हो रहीं जरूरी सुविधाएं, गाजियाबाद का अपडेट जानिए

RRTS Latest Update: मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। कॉनकोर्स लेवल पर सिग्नलिंग और टेलीकॉम उपकरण कक्ष निर्मित कर दिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रुट पर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद-दुहाई सेक्शन पर आरआरटीएस ट्रेनों की टेस्टिंग चल रही है।

Edited byधीरेंद्र सिंह | नवभारत टाइम्स 18 Feb 2023, 11:43 am
गाजियाबाद: मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल (जमीन से ऊपर इस लेवल पर टिकट मिलेगा) की स्लैब कास्टिंग का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, अगले सप्ताह तक इसका निर्माण पूरा हो सकता है। साथ ही स्टेशन के प्लैटफॉर्म लेवल की स्लैब कास्टिंग का काम भी लगभग 40 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इस स्टेशन का निर्माण दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग के बीच 11 केंटीलीवर पिलर्स पर किया जा रहा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi meerut regional rapid transit system rrts station modinagar ghaziabad
आरआरटीएस गाजियाबाद मोदीनगर


केंटीलीवर प्रक्रिया के तहत एक कतार में निर्मित किए गए 11 पिलर्स पर क्रॉसआर्म बनाकर स्टेशन की ऊपरी मंजिलें निर्मित की गई हैं। यह स्टेशन तेजी से आकार ले रहा है। स्टेशन में स्लैब कास्टिंग के साथ-साथ सिग्नलिंग और टेलीकॉम उपकरण कक्ष का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है। ऑग्जिलरी सब स्टेशन (एएसएस) कक्ष का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। एएसएस कक्ष से ही पूरे स्टेशन में विद्युत की आपूर्ति की जाती है। अगले चरण में स्टेशन में सीढ़ियों और दो प्रवेश और निकास द्वार का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यात्रियों की रोजाना यातायात की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन की योजना इस प्रकार बनाई गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस सुविधा का लाभ उठा सकें। मोदीनगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन के आसपास मोदीनगर के अधिकतर अस्पताल एवं नर्सिंग होम्स तथा कई इंजीनियरिंग, साइंस व आर्ट्स कॉलेज स्थित हैं। यहां आने-जाने वाले लोगों को आरआरटीएस सेवा शुरू होने से काफी लाभ होगा।

महत्वपूर्ण होगा यह स्टेशन

मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन आरआरटीएस की नई यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस 215 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़े एलिवेटेड स्टेशन में तीन लेवल हैं- ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लैटफॉर्म लेवल। यात्रियों की सुविधा के लिए ग्राउंड लेवल पर स्टेशन के दोनों तरफ एक-एक प्रवेश और निकास द्वार बनाया जाएगा। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर परिवहन को किसी प्रकार से बाधित न करते हुए एवं सड़क पर न्यूनतम फुटप्रिंट के साथ इस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। मोदी नगर के क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए दो आरआरटीएस स्टेशन, मोदी नगर नॉर्थ और मोदी नगर साउथ बनाए जा रहे हैं। मोदी नगर क्षेत्र में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए किया जा रहा पिलर निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। साथ ही तैयार हो चुके पिलर्स पर वायाडक्ट का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।

इसी साल शुरू होगा संचालन

आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन (साहिबाबाद-दुहाई) का संचालन इसी वर्ष शुरू किया जाना है, जिसके लिए एनसीआरटीसी द्वारा लगातार आरआरटीएस ट्रेनों की टेस्टिंग की जा रही है। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) एनसीआर में यात्रियों को आधुनिक, वातानुकूलित, तेज और विश्वसनीय परिवहन सेवा प्रदान करेगा। वहीं, दिल्ली से मेरठ तक संपूर्ण कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन वर्ष 2025 में शुरू करने का लक्ष्य है।
लेखक के बारे में
धीरेंद्र सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर हूं। यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है। इससे पहले की बात की जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। 2014 से करियर की शुरूआत हुई और 8 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और जम्मू कश्मीर में रिपोर्टिंग करने का भी मौका मिला। टाइम्स ग्रुप से पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका (डिजिटल), नवोदय टाइम्स, हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी समेत कुछ अन्य संस्थानों में काम किया है। अखबार और डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में लिखने पढ़ने का काम जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग