ऐपशहर

ईटीपी मिला बंद तो नपेंगी फैक्ट्रियां

वरिष्ठ संवाददाता, ट्रांस हिंडन शहर के तमाम हिस्सों में चल रही फैक्ट्रियों में एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) चल रहा है या नहीं इसकी जांच 6 ...

Navbharat Times 19 Sep 2017, 8:00 am

वरिष्ठ संवाददाता, ट्रांस हिंडन

शहर के तमाम हिस्सों में चल रही फैक्ट्रियों में एफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) चल रहा है या नहीं इसकी जांच 6 सदस्यों की कमिटी करेगी। एनजीटी की ओर से जारी सख्त आदेश के बाद प्रशासन ने हर डिपार्टमेंट के एक-एक अधिकारी को शामिल कर कमिटी का गठन किया है। यह कमिटी फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण कर जांच करेगी कि वहां ईटीपी चल रहा है या नहीं। जिन फैक्ट्रियों में ईटीपी बंद पाया जाएगा उनको नोटिस थमाकर पेनाल्टी लगाई जाएगी। जिन फैक्ट्रियों से अधिक मात्रा में पल्यूशन हो रहा होगा और प्लांट भी नहीं चल रहा होगा तो उनके बंदी का नोटिस जारी किया जा सकता है।

पल्यूशन विभाग के रीजनल ऑफिसर अजय शर्मा ने बताया कि गठित टीम में डीएम या उनके प्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी, उद्योग बंधु के अधिकारी, पल्यूशन अधिकारी, बिजली विभाग और यूपीएसआईडीसी के अधिकारी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद और हापुड़ में लगभग 400 इंडस्ट्री हैं, इनमें से 300 में ईटीपी लगे हुए हैं। पहले भी कई बार शिकायत मिलने पर ईटीपी चल रहा है या नहीं जांच करने के लिए कुछ अधिकारियों की टीम भेजी गई थी। जिन फैक्ट्रियों में ईटीपी बंद पाया गया इसपर कंपनी मालिक को नोटिस जारी कर चेताया भी गया था कि यदि दोबारा ईटीपी बंद पाया गया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग