ऐपशहर

द्वादशी पर हर-हर गंगे, 15 लाख लोगों ने किया स्नान

\Bएनबीटी न्यूज, हापुड़\Bगढ़मुक्तेश्वर और तिगरीधाम में गंगा के दोनों ओर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का रंग दिख रहा है। मेले में शनिवार को ...

Navbharat Times 10 Nov 2019, 8:00 am

\Bएनबीटी न्यूज, हापुड़

\B

गढ़मुक्तेश्वर और तिगरीधाम में गंगा के दोनों ओर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का रंग दिख रहा है। मेले में शनिवार को द्वादशी पर 15 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रबंधन का कहना है कि आने वाले 5 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 40 लाख तक हो जाएगी। इसको लेकर मेले में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि गंगा मेले में आने वाले श्रद्घालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों द्वारा रोजाना मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

\Bभाईचारे का दिखा भाव\B

अयोध्या मामले में फैसले के बाद गढ़ मेले में हिंदू-मुस्लिम एकता का भाव दिखाई दिया। मेले में आए भक्त जहां गंगा मैय्या के जयकारे लगा रहे थे, वही दूसरी ओर मुस्लिम दुकानदार नवाज अदा कर रहे थे। इससे मेले में एकता और भाईचारा देखने को मिला।

\Bगंगा की धारा में हिलोरे ले रही आस्था\B

मेलों का मुख्य स्रान कार्तिक पूर्णिमा का होता है, लेकिन लोगों की भीड़ देखकर अभी से ही मेला जैस लग रहा है। गंगा घाटों पर आस्था हिलोरे लेने लगी है। भक्ति और देशभक्ति के गीत गूंजने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है।

\Bखूब हो रही पतंगबाजी

\Bमेले में दूर से आकर तंबुओं में ठहरे हुए लोग लूड़ो खेलकर, गीत गाकर, ढोलक बजाकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं। इतना नहीं मेले में युवक पतंगबाजी कर अपना शौक पूरा कर रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग