ऐपशहर

बिजली चोरी रोकेगा स्मार्ट मीटर

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। इससे गलत रीडिंग और बिल से जुड़ी शिकायतों पर भी लगाम लग सकेगी। ...

Navbharat Times 15 Apr 2018, 8:00 am

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। इससे गलत रीडिंग और बिल से जुड़ी शिकायतों पर भी लगाम लग सकेगी। पावर कॉरपोरेशन गाजियाबाद में तीन से चार चरणों में स्मार्ट मीटर लगाएगा। पहले चरण में शहरी क्षेत्र के उन इलाकों में काम होगा, जहां लाइन लॉस सबसे ज्यादा है।

गाजियाबाद के चीफ इंजीनियर ए.के. चौधरी ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। तीन साल में सभी जनपदों में शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कदम से मीटरों में छेड़छाड़ कर होने वाली बिजली चोरी रोकी जा सकेगी। साथ ही घर-घर जाकर रीडिंग लेने का चक्कर भी खत्म हो जाएगा। मीटर की रीडिंग ऑनलाइन कंट्रोल रूम से ही ली जा सकेगी। खास बात यह है कि स्मार्ट मीटर में कंट्रोल रूम से बिल जेनरेट होने के बाद मीटर पर ही बिल की धनराशि, रीडिंग और डिस्कनेक्शन की डेट भी प्रदर्शित होगी। उपभोक्ता को बिल संबंधी पूरी जानकारी मिल जाएगी और उसे अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा कंट्रोल रूम से रीडिंग का एनालिसिस करके यह भी पता लगाया जा सकेगा कि किस ट्रांसफॉर्मर से बिजली चोरी हो रही है।

पहले चरण में यह योजना मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर में लागू की जाएगी। इसके बाद गाजियाबाद का नंबर है। मई माह के अंत या जून के शुरू में जिले में भी काम शुरू हो जाएगा। - ए.के. चौधरी, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग