ऐपशहर

बिल्डर ने रेजिडेंट्स से पूछा, जो फ्लैट खरीदा है उसका पैसा कहां से आया

\B- राजनगर एक्सटेंशन की औरा काइमेरा सोसायटी में बिल्डर-बायर्स में बढ़ा विवाद- 5 लोगों को मिली नोटिस, बेनामी संपत्ति घोषित किए जाने की बात भी इसमें ...

Navbharat Times 15 Oct 2019, 8:00 am

\B- राजनगर एक्सटेंशन की औरा काइमेरा सोसायटी में बिल्डर-बायर्स में बढ़ा विवाद

- 5 लोगों को मिली नोटिस, बेनामी संपत्ति घोषित किए जाने की बात भी इसमें

- टेंशन में रेजिडेंट्स, डीएम, एसएसपी और जीडीए वीसी से की शिकायत \B

\Bवरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद \B

राजनगर एक्सटेंशन की औरा काइमेरा सोसायटी में बिल्डर और रेजीडेंट्स का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोसाइटी की मेंटिनेंस व अन्य सुविधाओं को लेकर विवाद चल रहा है। इसमें सोमवार को नया विवाद सामने आया। बिल्डर ने सोसायटी के पांच रेजिडेंट्स को नोटिस देकर पूछा है कि जो फ्लैट आपने खरीदा है उसका पैसा कहां से आया। इसका ब्योरा दिया जाए। साथ ही 10 लोगों के खिलाफ सोसायटी में अराजकता फैलाने के आरोप में सिहानी गेट थाने में शिकायत दी है। रेजिडेंट्स का आरोप है कि सुविधाओं को लेकर जो बिल्डर के खिलाफ शिकायत की जाती है उसके चलते बिल्डर ने यह नोटिस दिया है। जबकि इस तरह का नोटिस देने का बिल्डर का अधिकार नहीं है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस तरह का नोटिस दिया जाता है। इनकम टैक्स विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यदि बिल्डर को किसी प्रकार के ब्लैकमनी होने का अंदेशा था तो वह इसकी शिकायत आयकर विभाग को करता फिर आयकर विभाग की तरफ से नोटिस जारी होता है। फिलहाल अपनी समस्या को लेकर सोमवार को रेजिडेंट्स जीडीए वीसी कंचन वर्मा से मिले तो गुरुवार को इस प्रकरण की जांच करवाए जाने का आश्वासन मिला है।

\B

जीडीए ने दिया नोटिस\B

पिछले दिनों रेजिडेंट्स की शिकायत पर जीडीए की टीम ने इस सोसायटी की सुविधाओं का निरीक्षण किया। अब बिल्डर को उसे ठीक करवाने का नोटिस देकर कहा कि काम को तीन दिन के भीतर शुरू करवाकर जीडीए को सूचित किया जाए। सूची में इनका उल्लेख है।

- खुले बिजली के तारों को सही करवाया जाए।

- कंट्रोल रूम में दरवाजा लगाया जाए।

- चोरी रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम।

- हर टावर में दो लिफ्ट हो, अभी एक ही लिफ्ट है।

- फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं, इसे करवाया जाए।

- 7 दिन में हर आवंटी को पार्किंग अलॉट किया जाए।

- पानी और सीवरेज के लीकेज को ठीक करवाया जाए।

- अविकसित पार्क को पूरी तरह से विकसित किया जाए।

\B

कोट:-

\Bबिल्डर के खाते से सेकंड बायर्स का खाता मैच नहीं कर रहा है। इसलिए हमने फर्स्ट बायर्स से घर खरीदने वाले लोगों को नोटिस देकर घर खरीदने के पैसे के बारे में जानकारी मांगी है। जिससे हम आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे सकें।

\B- अनिल जैन, बिल्डर \B

बिल्डर की ओर से आय का ब्योरा देने के लिए मिली नोटिस की शिकायत करने लोग आए थे। इस मामले की जांच करवाई जा रही है। जीडीए की टीम गुरुवार को सोसायटी का निरीक्षण करने भी जाएगी।

\B- कंचन वर्मा, वीसी, जीडीए \B

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग