ऐपशहर

माफ कीजिए, मेट्रो से नया बस अ्डडा यात्रा में अभी देरी है!

क्रिसमस के मौके पर शहर को रेड लाइन मेट्रो की सौगात मिलने वाली थी, लेकिन प्रशासनिक झोल में फंसकर वह फिर लेट हो गई। सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इसके जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन स्टेशनों पर अभी कई काम बाकी हैं।

नवभारत टाइम्स 27 Dec 2018, 3:09 pm
आशु मिश्रा, गाजियाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम GZBD-Metro

क्रिसमस के मौके पर शहर को रेड लाइन मेट्रो की सौगात मिलने वाली थी, लेकिन प्रशासनिक झोल में फंसकर वह फिर लेट हो गई। सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इसके जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन स्टेशनों पर अभी कई काम बाकी हैं। एनबीटी ने बुधवार को इस लाइन के मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया।

रेड लाइन मेट्रो के स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। सभी स्टेशनों पर मशीनें इंस्टॉल हो चुकी हैं, मेटल डिटेक्टर भी लगाए जा चुके हैं। किसी भी मेट्रो स्टेशन पर सफाई और फिनिशिंग का काम नहीं पूरा हुआ है। दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा तक रेड लाइन मेट्रो को बढ़ाया जाना है।

रेड लाइन पर कुल 9 मेट्रो स्टेशन हैं। लगभग सभी मेट्रो स्टेशन पर कार्ड पंच करने के लिए एंट्री और एग्जिट मशीनें इंस्टॉल कर दी गई हैं। ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन और मेटल डिटेक्टर भी लग गए हैं। साथ ही स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां भी लग चुकी हैं। हालांकि इन्हें अभी चलाकर नहीं देखा गया है। लिफ्ट भी तैयार है, इन्हें शुरू नहीं किया गया है। मेट्रो स्टेशनों पर टाइल्स चमकाने और फुटपाथ ठीक करने का काम रह गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग