ऐपशहर

Ghazipur News: गेहूं खरीद की स्पीड पर लगा ब्रेक, लक्ष्य से सिर्फ 2 फीसदी हो पाई है खरीददारी, बढ़ गई विभाग की टेंशन

Ghazipur News In Hindi: गेहूं की क्रय केंद्रों पर खरीद के लिए 1 अप्रैल से 15 जून तक की तारीख तय है। इस बीच क्रय केंद्रों पर बेहद कम संख्या में गेहूं की खरीद होना संबंधित विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब तक लक्ष्य महज 2 फ़ीसदी से कुछ ज्यादा गेहूं, क्रय केंद्रों के जरिए खरीदी जा सकती है।

Edited byराघवेंद्र शुक्ला | Lipi 20 May 2023, 5:30 pm
गाजीपुर: गेंहू की खरीद के लिए शासन की ओर से 1अप्रैल से 15 जून तक की समय अवधि निर्धारित तय की गई है। वहीं लक्ष्य से बेहद कम खरीद संबंधित विभाग के परेशानी का सबब बन गया है। गेहूं की खरीद को लेकर आंकड़ों पर निगाह डालें तो 18 मई तक कुल लक्ष्य के महज 2.06 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद संबंधित विभाग कर पाया है। अब तक 409 किसानों से 1711.571 एमटी गेहूं की खरीद ही नहीं हो पाई है। इन 409 में से 390 किसानों को उनकी गेहूं का पेमेंट डीबीटी के जरिए उनके बैंक एकाउंट में भेज दिया गया है। बीते साल मई के दूसरे सप्ताह तक 9715 एमटी की खरीद की जा चुकी थी। यह विगत साल के कुल लक्ष्य का 11 प्रतिशत था।
नवभारतटाइम्स.कॉम Ghazipur News
गाजीपुर गेहूं क्रय केंद्र


गेहूं की खरीद में तेजी लाने के लिए विभाग की तरफ से किसानों से संपर्क कर मोबाइल पर्चेज का ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत किसानों की ओर से गेहूं भंडारण के स्थान से गेहूं को उठाए जाने का प्रस्ताव विभाग की ओर से दिया जा रहा है लेकिन, इसके बाद भी किसानों की पहली पसंद गेहूं की बिकवाली के लिए व्यापारी बने हुए हैं। जिले की 7 तहसीलों के कुल 3777 किसानों की गेहूं बेचे जाने को लेकर ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है। इसमें जखनिया तहसील के 422, सैदपुर 293, गाजीपुर 437 तथा मुहम्मदाबाद के 483 किसान हैं। इसके अलावा जमानिया के 724, कासिमाबाद 667 तथा सेवराई तहसील क्षेत्र के 751 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

गेहूं की खरीद को लेकर रतन शुक्ला जिला विपणन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं के उत्पादन और गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ा था। इसके साथ ही बाजार भाव लगातार समर्थन मूल्य से अच्छा बना हुआ है। बाजार भाव बढ़ने की उम्मीद के चलते कुछ किसानों की तरफ से अभी गेहूं की बड़ी खेप बेचने के लिए खुद के भंडारण गृह से नही निकाली गई है।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र शुक्ला
राघवेंद्र शुक्ल ने लिखने-पढ़ने की अपनी अभिरुचि के चलते पत्रकारिता का रास्ता चुना। नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद जुलाई 2017 में जनसत्ता में बतौर ट्रेनी सब एडिटर दाखिला हो गया। वहां के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए। यहां फिलहाल सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर तैनाती है। देवरिया के रहने वाले हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साहित्यिक अभिरूचियां हैं। कविता-उपन्यास पढ़ना पसंद है। इतिहास के विषय पर बनी फिल्में देखने में दिलचस्पी है। थोड़ा-बहुत गीत-संगीत की दुनिया से भी वास्ता है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग