ऐपशहर

धरना देने वाले छात्रों को पुलिस ने थमाए रेड कार्ड, बताया भविष्य बचाने की कोशिश

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना और बवाल करने वाले छात्र नेताओं, छात्रों और अराजक तत्वों से परेशान पुलिस ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें रेड कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इस रेड कार्ड में पुलिस की तरफ से चिह्नित लोगों को लिखित में चेतावनी जारी की गई है। कैंट थाना पुलिस ने गुरुवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना और बवाल के लिए चर्चित करीब 20 छात्र नेताओं और अन्य के खिलाफ रेड कार्ड नोटिस जारी किया है।

नवभारत टाइम्स 25 Oct 2018, 8:43 pm
धीरेंद्र सिंह, गोरखपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम red cards
प्रतीकात्मक तस्वीर

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना और बवाल करने वाले छात्र नेताओं, छात्रों और अराजक तत्वों से परेशान पुलिस ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें रेड कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इस रेड कार्ड में पुलिस की तरफ से चिह्नित लोगों को लिखित में चेतावनी जारी की गई है। कैंट थाना पुलिस ने गुरुवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में धरना और बवाल के लिए चर्चित करीब 20 छात्र नेताओं और अन्य के खिलाफ रेड कार्ड नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, रेड कार्ड में उन्हें यूनिवर्सिटी परिसर में धरना प्रदर्शन और बवाल न करने का सुझाव दिया गया है, इसके बाद भी अपनी गलतियां दोहराने पर उन्हें बताया गया है कि पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश में पहली बार शैक्षणिक संस्थानों में होने वाले प्रदर्शन और बवाल के संबंध में लगातार चर्चा में रहने वाले छात्र नेताओं और अन्य के खिलाफ इस तरह का रेड कार्ड जारी किया है।

गोरखपुर पुलिस ने जारी किए रेड कार्ड


कैंट थाना प्रभारी आर.के राय ने नवभारत टाइम्स से से बातचीत में बताया कि छात्रों का भविष्य खराब न हो इसलिए पुलिस कानूनी कार्रवाई से पहले उन्हें इस कार्ड के माध्यम से चेतावनी देना चाहती है, इसके बावजूद भी उनमें सुधार नहीं आता है तो ऐक्शन लिया जाएगा। एसएसपी गोरखपुर शलभ माथुर ने कहा कि सीआरपीसी 149 में भी इसका उल्लेख है, पुलिस अब छात्रों के साथ उनके परिजनों को भी रेड कार्ड देगी ताकि वह सुधर जाएं और उनका भविष्य खराब न हो।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग