ऐपशहर

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा में करोड़ों रुपये के गबन मामले में कैशियर और संयुक्त प्रबंधक सस्पेंड, जांच में मामला मिला सही

जांच में मामला सही पाए जाने पर शाखा के प्रबंधक मनोज गिरि ने राठ कोतवाली में कैशियर सुरेन्द्र राजपूत और संयुक्त प्रबंधक एचआर त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। कैशियर जांच शुरू होने से पहले ही फरार हो गया था। वहीं, संयुक्त प्रबंधक से बैंक के उच्चाधिकारियों ने पूछताछ भी की।

guest Pankaj-Mishra | Lipi 2 Aug 2022, 11:33 am
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में करोड़ों रुपये के गबन मामले में आरोपी कैशियर और संयुक्त प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मेन आरोपी कैशियर की तलाश शुरू कर दी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम BOB


हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में पिछले दिनों कैश का मिलान करते समय 1.59 करोड़ 94 हजार 375 रुपये गबन का मामला मैनेजर ने पकड़ा था। मामले की सूचना पर बैंक के रीजनल प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार और मुख्य प्रबंधक रीजनल व ओम नारायण शर्मा ने यहां बैंक आकर पूरे मामले की जांच शुरू की थी।

जांच में मामला सही पाए जाने पर शाखा के प्रबंधक मनोज गिरि ने राठ कोतवाली में कैशियर सुरेन्द्र राजपूत और संयुक्त प्रबंधक एचआर त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। कैशियर जांच शुरू होने से पहले ही फरार हो गया था। वहीं, संयुक्त प्रबंधक से बैंक के उच्चाधिकारियों ने पूछताछ भी की।

संयुक्त प्रबंधक के अंडर में था कैशियर
बैंक के प्रबंधक मनोज गिरि ने बताया कि बैंक का सारा कैस हेड कैशियर सुरेन्द्र राजपूत और संयुक्त प्रबंधक के निगरानी में रहता था। कैशियर बैंक में ड्यूटी से लगातार नदारत है। बताया कि गबन के इस मामले में कैशियर और संयुक्त प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर, पुलिस आरोपी कैशियर की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है।
इनपुट-पंकज मिश्रा

अब NBT ऐप पर खबरें पढ़िए, डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग