ऐपशहर

Jhansi News : गौ आधारित प्राकृतिक खेती सिखाने के लिए झांसी मण्डल के 3 जिलों में बनेंगे 230 फार्मर फील्ड स्कूल

कृषि विभाग से जुड़े विशेषज्ञ और प्रशिक्षक खेत पर ही पहुंचकर बुवाई सीजन के मुताबिक खेती का प्रशिक्षण देंगे। गौ पालक अथवा गौ संरक्षक किसानों को इस योजना के तहत खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक विकास खण्ड में 10 क्लस्टर यानि फार्मर फील्ड स्कूल बनाये जाने हैं।

guest Laxmi-Narayan-Sharma | Lipi 21 Sep 2022, 8:24 pm
झांसी: बुंदेलखंड में शुरू हो रही गौ आधारित प्राकृतिक खेती की योजना के तहत झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर और जालौन में 230 फार्मर फील्ड स्कूल बनाये जाने की तैयारी है। एक फार्मर फील्ड स्कूल लगभग 50 हेक्टेयर के चयनित क्षेत्रफल में होगा, जिसे क्लस्टर का भी नाम दिया गया है। कृषि विभाग से जुड़े विशेषज्ञ और प्रशिक्षक खेत पर ही पहुंचकर बुवाई सीजन के मुताबिक खेती का प्रशिक्षण देंगे। गौ पालक अथवा गौ संरक्षक किसानों को इस योजना के तहत खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम farmer field schools for natural farming in jhansi division
Jhansi News : गौ आधारित प्राकृतिक खेती सिखाने के लिए झांसी मण्डल के 3 जिलों में बनेंगे 230 फार्मर फील्ड स्कूल


इस योजना के तहत एक विकास खण्ड में 10 क्लस्टर यानि फार्मर फील्ड स्कूल बनाये जाने हैं। झांसी में 80, जालौन में 90 और ललितपुर में 60 क्लस्टर तैयार होंगे और चयनित क्षेत्रों के किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा। किसानों को 14 सप्ताह का प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें एक किट भी प्रदान किया जाएगा।

किसानों को प्रशिक्षण बुवाई सीजन में दिया जाएगा, जिससे वे तत्काल फसल की बुवाई भी कर सकें। मुख्य रूप से प्राकृतिक खेती करने के तौर तरीकों को बताया जाएगा और गाय की मदद से बिना रासायनिक खाद के खेती करने के तरीके सिखाये जाएंगे।

झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक कृषि दर्शन सिंह राजपूत के मुताबिक किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए कृषि विभाग के साथ ही कृषि शोध संस्थानों और विश्वविद्यालयों से जुड़े विशेषज्ञों को फार्मर फील्ड स्कूल पर बुलाया जाएगा।

गौवंश की मदद से बिना रासायनिक खादों का उपयोग किये फायदेमंद खेती के गुर सिखाए जाएंगे। इससे एक ओर गौवंश संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी ओर प्राकृतिक खेती की ओर भी किसानों को प्रेरित किया जाएगा। इस क्षेत्र में गौ आधारित खेती की पर्याप्त संभावना है।
इनपुट-लक्ष्मी नारायण शर्मा
लेखक के बारे में
अभिषेक शुक्ला
अभिषेक नवभारत टाइम्स में डिजिटल कंंटेंट प्रड्यूसर के पद पर कार्यरत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से फिल्म अप्रिशिएशन का कोर्स किया। दैनिक भास्कर से पेशेवर दुनिया में एंट्री की। अभी एनबीटी के साथ पत्रकारिता में सफर जारी है। सिनेमा और राजनीति में खास दिलचस्पी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग