ऐपशहर

Kanpur News: कानपुर में पैसे दोगुने करने के नाम पर महाठगी... देशभर में 3 हजार लोगों को लगाया 2 हजार करोड़ का चूना

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चार महीने में दोगुनी रकम करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने 3 हजार लोगों से 2 करोड़ की ठगी की है। कानपुर के जूता कारोबारी भी इस ठगी का शिकार हुआ था।

guest Sumit-Sharma | Lipi 27 Nov 2021, 9:58 pm
सुमित शर्मा, कानपुर
आपको अक्षय कुमार की फ़िल्म 'फिर हेराफेरी' तो याद होगी, जिसमें 21 दिनों में रकम को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करना दिखाया गया था। कुछ ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया है। पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को अरेस्ट किया है, जो पैसों को दोगुना करने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपियों ने जूता कारोबारी से 3 करोड़ की रकम को दोगुना करने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। पकड़े गए आरोपी देश के अलग-अलग शहरों में 3 हजार लोगों से लगभग 2 हजार करोड़ की ठगी कर चुके हैं।

चार महीने में दोगुनी रकम करने का देते थे झांसा
कानपुर डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्थी की सर्विलांस टीम ने बेंग्लुरु से एक महिला समेत चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने एम्बिडेन्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्जी फर्म खोली थी। ये कम्पनी चार महीने में रकम को दोगुनी करने का काम करती थी। कानपुर में रहने वाले जूता कारोबारी से तीन करोड़ की ठगी की थी। जूता कारोबारी ने ठगी की शिकायत बजरिया थाने में की थी। बजरिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को दबोचने के लिए बेंग्लुरु गई थी।

UP Chunav 2022: जिन्ना पर बयान देकर घिरे अखिलेश तो याद आए कलाम साहब
ईडी ने सीज की संपत्तिफर्जी कम्पनी चलाने वाले आरोपी ठगी करने के बाद फरार चल रहे थे। चारों आरोपियों के खिलाफ बेंग्लुरु के अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे दर्ज हैं। बेंग्लुरु में एक ही मुकदमे में 3000 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं। बेंग्लुरु में ईडी ने एम्बिडेन्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की लगभग 70 करोड़ की संपत्ति सीज की है।
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग