ऐपशहर

वाल्मीकि न होते तो दुनिया राम से परिचित नहीं होती, ये समाज देश की शान है: मोहन भागवत

Kanpur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत उत्तर भारत के पहले ‘स्वर संगम घोष’ शिविर में शिरकत के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे भागवत ने आज नाना राव पार्क में वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित किया। आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारे देश की शान है।

Curated byयोगेश भदौरिया | नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Oct 2022, 1:37 pm
कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत उत्तर भारत के पहले ‘स्वर संगम घोष’ शिविर में शिरकत के लिए शनिवार को कानपुर पहुंचे। अपने तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे भागवत ने आज नाना राव पार्क में स्थापित बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित कई अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस दौरान भागवत ने वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित किया। आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारे देश की शान है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि ना होते तो राम दुनिया से परिचित ना होते। भागवत ने कहा कि हमें अपने समाज को हर हाल में उन्नत बनाना है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Mohan Bhagwat: वाल्मीकि न होते तो दुनिया राम से परिचित नहीं होती: मोहन भागवत
फाइल फोटो


कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि से संवेदना, समर्पण और कर्तव्य की भावना समाज के लोगों को सीखनी चाहिए। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में समाज को अधिकार देने के लिए कानून स्थापित किया है, लेकिन सिर्फ कानून स्थापित करने से ही सब कुछ नहीं होगा। हमारे मन में देश और अपने आप को आगे ले जाने का संकल्प होना आवश्यक है।

शनिवार शाम कानपुर पहुंचे भागवत
आजद नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय और वीएसएसडी कालेज में छह से 10 अक्टूबर तक आयोजित संघ के उत्तर भारत के पहले स्वर संगम घोष शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख नई दिल्ली से रात 9:48 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। वह दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में विश्राम करेंगे।
लेखक के बारे में
योगेश भदौरिया
टीवी जर्नलिज्म से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया में हैं। राजनीति के अलावा टेक और ऑटो सेक्शन की खबरों में दिलचस्पी। NDTV इंडिया से सफर की शुरुआत के बाद न्यूज नेशन होते हुए अब NBT ऑनलाइन पहुंचे। वक्त मिलने पर नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानना। घुमक्कड़ और जिज्ञासू। खाली टाइम में प्ले स्टेशन पर गेमिंग के अलावा बाइकिंग और ड्राइविंग लवर।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग