ऐपशहर

कानपुर पुलिस का कारनामाः मुर्दे के खिलाफ लिखी शांतिभंग की रिपोर्ट, सीओ ने दिए जांच के आदेश

कानपुर पुलिस ने मृतक समेत पूरे परिवार पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने घर में घुस कर महिला को कथित तौर पर पीटा था। पीड़ित परिवार थाने से लेकर एसएसपी ऑफिस तक चक्कर लगाता रहा, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

Lipi 23 Jan 2021, 6:38 pm
सुमित शर्मा, कानपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम महिला के साथ मारपीट करने का आरोप
महिला के साथ मारपीट करने का आरोप

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुखियों में रहती है। इस बीच पुलिस की एक और करतूत सामने आई है। कानपुर पुलिस को मुर्दो से शांतिभंग का खतरा सता रहा है। पुलिस की लापरवाही का आलम यह है कि जिस शख्स की 10 साल पहले मौत हो चुकी है, उसे भी आरोपी बना दिया है। इसके साथ ही मृतक की पत्नी और बेटे को भी आरोपी बनाया गया है। यह प्रकरण प्रकाश में आने के बाद पुलिस बैकफुट पर है।

शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित दुबियाना के पकरा गांव में रहने वाली मंजू कुशवाहा के पति पप्पू कुशवाहा की 10 साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में मंजू बेटे आकाश के साथ रहती है। मंजू के पड़ोस में रहने वाले अवनेश पांडेय और कुशल पांडेय ने घर के बाहर मौरंग का ढेर लगा दिया था। मंजू ने अवनेश और कुशल से मौरंग हटाने की लिए कहा था। इस बात को लेकर दोनों ने मंजू को घर के अंदर घुसकर पीटा था।

पीड़ित परिवार पर की शांतिभंग की कार्रवाई
आकाश कुशवाहा ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले अवनेश और कुशल पांडेय ने मां के साथ मारपीट की थी। मैंने शिवराजपुर थाने में इसकी तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मैं एसएसपी ऑफिस गया तो वहां भी हमारी फरियाद नहीं सुनी गई। पुलिस ने उल्टा मेरे मृतक पिता, मां और मुझ पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी, जबकि मेरे पिता की 10 साल पहले मौत हो चुकी है।

सीओ ने दिए जांच के आदेश
सीओ बिल्हौर राजेश कुमार के मुताबिक शिवराजपुर थाने में एक व्यक्ति पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी, जिसमें यह ज्ञात हुआ है कि उस व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी, और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग