ऐपशहर

कानपुर में हुई थी मुस्लिम युवक की पिटाई, मिलने पहुंचीं मुनव्वर राणा की बेटी, बोली- फरार आरोपियों को छिपा रही पुलिस

एसपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा पीड़ित मुस्लिम परिवार से मिलने के लिए पहुंची। उन्होंने परिवार का हाल जाना, और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए। सुमैया राणा ने कहा कि यदि पुलिस अपना काम जिम्मेदारी से करती तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।

Edited byविश्व गौरव | Lipi 16 Aug 2021, 10:27 pm
सुमित शर्मा, कानपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम 2222

उत्तर प्रदेश केकानपुर में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। सोमवार को मुनव्वर राणा की बेटी और एसपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा पीड़ित मुस्लिम परिवार से मिलने के लिए घर पहुंची। एसपी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सुमैया राणा परिवार का हाल जानने के लिए पहुंची थी। उनके साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उन्होंने परिवार का हाल जाना, और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

सुमैया राणा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शासन काल में पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले दलित परिवार ने एक समुदाय विशेष पर लड़कियों से छेड़छाड़ और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में दलित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने 354 की धारा में केस दर्ज किया था। लेकिन पुलिस आरोपियों को अरेस्ट नहीं कर रही थी। दलित परिवार ने हिंदूवादी संगठन से शिकायत की थी। बीते बुधवार को हिंदूवादी संगठन कच्ची बस्ती में हंगामा कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

'पीड़ित परिवार का दुख जानने के लिए आई हूं'
एसपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा के मुताबिक हमारी पार्टी जिस तरीके से अत्याचार, अन्याय और महिला सम्मान के लिए लड़ती आई है। उसी को देखते हुए पिछले दिनों बर्रा में जो घटना घटी थी। यह घटना बहुत ही ज्यादा निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। यूपी में जिस तरह से गुंडों और मवालियों को शह मिली है, और पुलिस के लचर रवैया के बाद कि वजह से इनके हौसले बुलंद हैं। ये बहुत ही शर्मनाक है, इसी वजह से सपा की तरफ से मैं आई हूं। पीड़ित परिवार का दुख जानने और इनकों आश्वासन देने के लिए आई हूं। उस परिवार के साथ क्या हुआ है। पुलिस आरोपियों पर क्या कार्रवाई कर रही है।

'फरार आरोपियों को पुलिस छिपा रही है'
राणा ने कहा, 'मुझे यहां आने पर पता चला कि इस घटना में शामिल जो लोग भाग गए हैं। उनको पकड़ने के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसे पुलिस की लापरवाही कहा जाए या फिर पुलिस उन्हें छिपा रही है ये बड़ी बात है। ये कोई नई घटना नहीं है, पिछले कुछ वर्षों में रेप, हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं। एसपी विपक्ष का दायित्व निभाते हुए समय-समय पर आंदोलन करती रही है। इसी कड़ी में हम लोग इस पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आए हैं।'

जबरन धर्मांतरण का विरोध करती हूं: राणा
सुमैया ने कहा किकुरेश बेगम पर धर्मांतरण का आरोप लगा है। ये महिला चूड़ियां बेचकर परिवार का पालन-पोषण करती है। गरीब महिला इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है कि धर्म परिवर्तन कराए। जब उनसे पूछा गया कि मूक बधिरों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया था, इसका जवाब देते हुए सुमैया राणा ने कहा कि इस तरह के किसी भी धर्मांतरण का विरोध करती हैं। धर्मांतरण निजी मामला होता है, यदि कोई अपनी मर्जी से किसी धर्म को अपनाता है तो इसमें कोई गुरेज नहीं है। यदि कोई जबरन धर्मांतरण कराता है तो इसका हम विरोध करते हैं।

पिटाई का वीडियो हुआ था वायरलमुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता था कि ई रिक्शा चालक को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे थे, रिक्शा चालक की मासूम बेटी पिता को पिटता देख रो रही थी, बच्ची पिता को छोड़ने की मिन्नतें कर रही थी। पुलिस युवक को बचाने का प्रयास कर रही थी, इसके बाद भी भीड़ में मौजूद लोग उसकी पिटाई कर रहे थे। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
लेखक के बारे में
विश्व गौरव

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग