ऐपशहर

Kanpur News: कानपुर में Car-O-Bar के तोते उड़ाइए! शाम होते ही...पुलिस की अनोखी मुहिम की क्यों हो रही चर्चा, जानें

Kanpur Police कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस ने शहरवासियों से फेसबुक के माध्यम से पूछा है कि शहर में वो कौन से स्थान हैं, जहां पर शाम होते ही कार मयखाने में तब्दील हो जाती है।

Lipi 11 Apr 2021, 4:44 pm

हाइलाइट्स

  • कानपुर पुलिस की अनोखी पहल की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
  • फेसबुक पोस्ट के जरिए अपील- कोर-ओ-बार के तोते उड़ाइए
  • सार्वजनिक स्थानों पर कार के अंदर शराब पीने वालों पर नकेल
  • पुलिस की पहल का हुआ स्वागत, कॉमेंट्स कर बताए स्पॉट्स
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
सुमित शर्मा, कानपुर
कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो चुका है। अब खुले में शराब पीने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अनूठी पहल की है। 'कार-ओ-बार' की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है। इसमें सोशल मीडिया की भूमिका अहम है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। शहर वासियों ने फेसबुक पर कॉमेंट्स कर उन स्पॉट्स की जानकारी दी है, जहां पर शाम होते कारों में महफिलें सज जाती हैं।
कानपुर पुलिस ने फेसुक पोस्ट में लिखा है, 'आपके क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी जा रही है तो हमें बताइए। कार-ओ-बार करने वालों के तोते उड़ाइए।' कानपुर शहर में ऐसे सैकड़ों इलाके हैं, जहां पर शाम होते ही फोर व्हीलर बार में तब्दील हो जाते हैं। नशे की हालत में रईसजादे नियम-कानून का मजाक उड़ाते हैं। इसके साथ ही हादसों को भी कई बार अंजाम देते हैं।


जिले में नशे की हालत में हिट एंड रन के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इसके साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ था। कार में महफिल सजाने के बाद नशे की हालत में उत्पात की घटनाएं देखने को मिली हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कार-ओ-बार की समस्या को जड़ से खत्म करना चाहती है।


फेसबुक कॉमेंट्स में खुली पुलिस चौकी की पोल
पुलिस ने शहर वासियों से सूचना मांगी थी कि शहर में कहां पर खुले में ‘कार-ओ-बार’ चल रहा है। फेसबुक पर शहरवासियों ने लिखा है कि चौकी और थानों के आसपास बड़ी संख्या में लोग खुले में शराब पीते हैं। विरोध करने वाल मारपीट भी करते हैं। पुलिस की इस पहल का सभी ने जोरदार स्वागत किया है। इसे पुलिस की एक अच्छी पहल बताकर लोगों ने भरोसा जताया है कि इससे खुले में शराब पीने वालों से मुक्ति मिल जाएगी।

शिकायतों को संज्ञान में लिया जाएगा
कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने शहर वासियों को भरोसा दिलाया है कि सोशल मीडिया पर जो शिकायतें आई है, उन्हे गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा। कार, खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि इसमें पुलिस की संलिप्तता पाई गई तो उन पर भी कार्रवाई निश्चित है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग