ऐपशहर

Raju Shrivastav Heart Attack: राजू श्रीवास्तव भाई काजू के साथ एम्स में भर्ती, प्रशंसकों ने मंदिरों में माथा टेक की जल्द ठीक होने की दुआ

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और उनके भाई काजू दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। बुधवार को राजू को हार्ट अटैक पड़ा था। वहीं काजू के सिर का ऑपरेशन होना था। राजू के हार्ट अटैक की खबर सुनकर उनके समर्थकों की पैतृक आवास के भीड़ जमा हो गई।

guest Sumit-Sharma | Lipi 11 Aug 2022, 4:14 pm
कानपुरः हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बचपन कानपुर की गलियों में बीता है। कानपुर में उनका पैतृक आवास है। राजू श्रीवास्तव के हार्ट अटैक की खबर जब कानपुर पहुंची तो उनके आवास के बाहर भीड़ जमा हो गई। हालांकि, उनके पैतृक आवास पर ताला लगा हुआ था। राजू के भाई काजू का दिल्ली के एम्स में सिर का ऑपरेशन होना था। राजू को जब हार्ट अटैक पड़ा तो उन्हे भी एम्स में भर्ती कराया गया। राजू के परिजन पहले से ही एम्स में मौजूद थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम राजू श्रीवास्तव (फाइल फोटो)
राजू श्रीवास्तव (फाइल फोटो)


उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव का परिवार किदवई नगर एम ब्लॉक में रहता है। राजू श्रीवास्तव के भाई काजू, चंद्रप्रकाश, दीपू श्रीवास्तव परिवार समेत कानपुर में ही रहते हैं। राजू श्रीवास्तव जब लखनऊ में होते हैं तो उनका पैतृक आवास पर आना-जाना लगा रहता है। राजू अपने चिरपरिचित अंदाज में दोस्तों से मुलाकात करते हैं। चाय की दुकान में बैठकर मंडली लगाते हैं।

मंदिरों टेक रहे माथा
राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले पूरे हिंस्दुतान में हैं लेकिन कानपुर उनके दिल में बसता है। कानपुर के लोग भी राजू को बेइंतहां पसंद करते हैं। राजू के चाहने वाले मंदिरों में माथाटेक कर उने स्वस्थ्य होने की दुआ मांग रहे हैं। हार्ट अटैक की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग राजू के घर पर इकट्ठा हो गए। जब लोगों घर पर ताला हुआ देखा तो, वापस लौट गए। पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार को काजू के सिर ऑपरेशन होना था।

दोनों भाई एम्स में भर्ती

राजू श्रीवास्तव और उनके भाई काजू दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। परिजनों के मुताबिक काजू के कान में दाना पड़ा था। जिसकी वजह से वह कई बार बेहोश चुके थे। काजू का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। जांच में पता चला कि काजू के ब्रेन में पानी चला गया है। जिसका ऑपरेशन बुधवार को किया गया है।

रिपोर्टः सुमित शर्मा
लेखक के बारे में
राघवेंद्र शुक्ला
राघवेंद्र शुक्ल ने लिखने-पढ़ने की अपनी अभिरुचि के चलते पत्रकारिता का रास्ता चुना। नई दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने के बाद जुलाई 2017 में जनसत्ता में बतौर ट्रेनी सब एडिटर दाखिला हो गया। वहां के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की लखनऊ टीम का हिस्सा बन गए। यहां फिलहाल सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर तैनाती है। देवरिया के रहने वाले हैं और शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है। साहित्यिक अभिरूचियां हैं। कविता-उपन्यास पढ़ना पसंद है। इतिहास के विषय पर बनी फिल्में देखने में दिलचस्पी है। थोड़ा-बहुत गीत-संगीत की दुनिया से भी वास्ता है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग