ऐपशहर

चर्च में कैंडल जलाना और मजार पर चादर चढ़ाना अंधविश्वास नहीं क्या? बागेश्वर धाम के समर्थन में आए बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम पर मचे घमासान में महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक उतर आए हैं। उन्होंने बागेश्वर धाम का सपोर्ट किया है।

Edited byविवेक मिश्रा | Lipi 23 Jan 2023, 10:32 am
महोबा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। साधु-संत और राजनीतिक दल के लोग उनके बचाव में खड़े हो गए हैं। महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत भी उनके बचाव में आ गए हैं। उन्होंने उन पर सवाल उठाने वालों पर हमला करते हुए कहा कि अगर नारियल चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण नहीं होती तो फिर चर्च में कैंडल जलाना और मजार में चादर चढ़ाना अंधविश्वास नहीं है क्या?
नवभारतटाइम्स.कॉम Mahoba


बीजेपी विधायक बृजभूषण सिंह राजपूत रविवार को महोबा में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री महादेव और श्री राम के सच्चे भक्त हैं तो महादेव उनकी रक्षा करेंगे। सही गलत क्या है, महादेव की कृपा से जल्दी ही सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं बागेश्वर धाम तो नहीं गया और न ही कभी उनसे मुलाकात हुई है, लेकिन जिस तरह से उन पर हमले किए जा रहे हैं, वह गलत है। मैं तो सवाल उठाने वाले लोगों से कहता हूं कि सनातन की बात करने वालों को चैलेंज देना बंद करें।

'मजार पर चादर चढ़ाना अंधविश्वास है'

उन्होंने कहा कि नारियल चढ़ाने को ढोंग बताने वाले बताएं कि क्या चर्च में मोमबत्ती जलाने और मजार में चादर चढ़ाना अंधविश्वास है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। अगर किसी को उन पर आस्था और विश्वास है तो फिर उन पर उंगली नहीं उठाना चाहिए। ऐसा करने वाले पहले अपने अंधविश्वास को दूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि अंधविश्वास फैलाना ठीक नहीं है। अगर ऐसा कोई करता है तो उसका जवाब जनता देगी, लेकिन हिंदुत्व और सनातन की बात करने वाले साधु-संतों पर लगातार हमले करने वाले लोगों को देश का सवा सौ करोड़ हिंदू जवाब देने को तैयार है।

'पहले साक्ष्य जुटाएं, फिर बात करें'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मजार में चादर चढाने के दौरान वहां क्या-क्या होता है। चर्च में पादरी द्वारा भूत प्रेत भगाने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाए जाते हैं। इसका वीडियो मीडिया क्यों नहीं बनाता। केवल हिंदुत्व की बात करने वाले संतों के वीडियो बनाकर हिंदुत्व की अग्नि परीक्षा क्यों ली जाती है? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुत्व पर सवाल उठाने वाले और साधु-संतों को टारगेट करने वाले यह सब बंद करें। साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल खड़ा करने से पहले सवाल उठाने वाले पहले वहां जाएं और साक्ष्य एकत्र करें। इसके बाद ही इस मामले में कोई बात करें।
रिपोर्ट- अनिल सिंह
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग